कोतमा / आमीन वारसी- दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी जूझ रहा जिससे हम सभी देश वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है खास कर उन दिहाड़ी मजदूरों को जो प्रतिदिन मज़दूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं बीते एक माह से पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति निर्मित है कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही निकल पा रहा साथ ही रोजी रोजगार के सारे रास्ते बंद पड़े हुए है ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के लिए भरण-पोषण की समस्या गंभीर होती जा रही है।वैसे नगर में कई समाज सेवी संगठन जनप्रतिनिधि है जो गरीबों को राशन व भोजन उपलब्ध करा रहें।जिसमें एक नगर पालिका परिषद की पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नाहिद अख्तर पति नसीरुद्दीन चंदू भी है जो जरूरत मंद गरीब यतीम बूढ़े बच्चों को कच्चा राशन वितरण कर रहे।20 अप्रैल सुबह 10 बजे अपने निवास पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नाहिद अख्तर पति नसीरुद्दीन चंदू ने कई जरूरत मंद गरीब यतीम बूढ़े बच्चे माताओं बहनों को खाद्य सामग्री चांवल आटा दाल तेल सब्जी का पैकेट बनाकर लगभग सौ गरीब लोगों को वितरण किया जो काफ़ी सराहनीय है।ऐसी विषम परिस्थितियों में हम सभी को आगें बढ़कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment