कोतमा/आमीन वारसी- मध्यप्रदेश में सरकारें भले ही बदल रही मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालात बिल्कुल भी नही बदले हमेशा से सुर्खियों में रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के हालात बद से बदतर होता जा रहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा लाख कोशिश की गई हो लेकिन हालात बिल्कुल भी नही बदले। आज भी क्षेत्र की भोली भाली आम जनता से ईलाज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही जिसका जीता जागता उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों पदस्थ स्टाफ नर्स चंदा शर्मा प्रसव के नाम पर कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रसव के लिए आई गर्भवती महिला के परिजनों से कैसे पैसा ले रही है।सब कुछ साफ साफ दिखाई एवं सुनाई पड़ रहा है कि चंदा शर्मा अपने हाथ में 300 रूपए लेने के बाद कह रही मेरे को तो दे दी स्टाफ डाली सिस्टर एवं रामरती को दिए की नही दिए इनको भी दे दो स्टाफ नर्स चंदा शर्मा के शब्दों से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला से स्टाफ नर्सों द्वारा लगभग 1हज़ार रुपये से 1500 रुपये तक वसूला जाता है।अगर बिना किसी प्रमाण के कोई पीड़ित मरीज या उनके परिजनों द्वारा अवैध वसूली को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्टाफ नर्स पर आरोप लगाए जाते हैं तो स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार यह कहते देखें जातें है कि पीड़ित झूठा आरोप लगा रहे हैं।हमारे स्टाफ के द्वारा किसी से पैसा नही लिया जाता।लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद शायद स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के साथ ही आम जनता को भी यह यकीन हो जाएगा कि हॉस्पिटल में पदस्थ स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव के लिए आई गर्भवती महिलाओं से सचमुच पैसा लिया जाता है।अब सवाल यह है कि जब शासन द्वारा मुफ्त ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उप स्वास्थ केन्द्र बनाएं गए है उसमें पदस्थ कर्मचारियों को मुफ्त ईलाज करने की जिम्मेदारी दी गई जिस पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा लगभग लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।फिर भी कर्मचारियों द्वारा जमकर शासन के निर्देशों धज्जियां उड़ाई जा रही है और जिम्मेदार कुम्भकरणीय नींद में है।9 मार्च दिन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में प्रसव के लिए आई गर्भवती महिला से स्टाफ नर्स चंदा शर्मा चंदा वसूली कर रही थी यह कोई पहली बार नही हो रहा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से प्रसव के लिए आई गर्भवती महिलाओं से हमेशा स्टाफ नर्स द्वारा अवैध वसूली की जाती है।जिसका कई मामला भी उजागर हुआ लेकिन हमेशा की तरह स्टाफ को सिर्फ दिखावे के लिए जिम्मेदारों द्वारा डाट फटकार लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। लेकिन कभी भी दोषी स्टाफ के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नही की जाती जिससे स्टाफ के घूस लेने वाले हौसले बुलंद होते जा रहें।
स्वास्थ अधिकारी सचमुच नींद में है- जिला स्वास्थ मेडिकल आफिसर बीडी सोनवानी को स्टाफ नर्स चंदा शर्मा द्वारा रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोनवानी जी को 9 मार्च दिन सोमवार को उनके वांट शाप नं 9425186631 भेज दिया गया था लेकिन ज़िले के स्वास्थ अधिकारी सोनवानी को इतनी फुर्सत ही नही है कि उक्त रिश्वत खोरी वाले वीडियो को देख सकें और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करें।जब ज़िले का स्वास्थ अधिकारी ही लापरवाह होगा तो कर्मचारी निश्चित ही रिश्वत खोर होगा बहरहाल
अब देखना यह है कि घूस लेते हुए प्रमाणित वीडियो देखने के बाद संबंधित विभाग दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करता है या फिर हमेशा की तरह दोषी कर्मचारी को अभयदान दे दिया जाएगा।
इनका कहना: मै वीडियो देखकर जांच कर कार्यवाही करता हूँ
बीडी सोनवानी
जिला स्वास्थ अधिकारी अनूपपुर
स्वास्थ अधिकारी सचमुच नींद में है- जिला स्वास्थ मेडिकल आफिसर बीडी सोनवानी को स्टाफ नर्स चंदा शर्मा द्वारा रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोनवानी जी को 9 मार्च दिन सोमवार को उनके वांट शाप नं 9425186631 भेज दिया गया था लेकिन ज़िले के स्वास्थ अधिकारी सोनवानी को इतनी फुर्सत ही नही है कि उक्त रिश्वत खोरी वाले वीडियो को देख सकें और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करें।जब ज़िले का स्वास्थ अधिकारी ही लापरवाह होगा तो कर्मचारी निश्चित ही रिश्वत खोर होगा बहरहाल
अब देखना यह है कि घूस लेते हुए प्रमाणित वीडियो देखने के बाद संबंधित विभाग दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करता है या फिर हमेशा की तरह दोषी कर्मचारी को अभयदान दे दिया जाएगा।
इनका कहना: मै वीडियो देखकर जांच कर कार्यवाही करता हूँ
बीडी सोनवानी
जिला स्वास्थ अधिकारी अनूपपुर
No comments:
Post a Comment