कोतमा/आमीन वारसी- हर जमाना मेरे हुसैन का है सारी कायनात मेरे हुसैन की है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस्लाम गंज इमाम चौक पर मुहर्रमुल हराम ताजिया का त्यौहार सन 1442 हिजरी इस्लाम के जन्म दिवस का पर्व साज सज्जे के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।इस्लाम गंज अंजुमन कमेटी के सदर जमील वारसी गुडडा ने बताया कि परम्परा अनुसार सदियों से इमाम हुसैन की याद में एवं इस्लाम के जन्म दिवस के अवसर पर मुहर्रम मनाया जाता है यहाँ पर हुसैन के चाहने वालों द्वारा इमाम हुसैन की याद में ताजिया शरीफ़ बनाई जाती है एवं दस दिन तक इमाम चौक पर लंगरेआम किया जाता है जिससे क्षेत्र के तमाम गरीब यतीम बूढ़े बच्चे माँ-बाप भाई बहनों को भर पेट खाना खिलाया जाता है इसमें किसी विशेष जाति समाज के लिए लंगरेआम नही किया जाता हमारे यहाँ सभी धर्म जाति समाज के लोग अपनी इच्छा से आते है ससम्मान सभी का स्वागत किया जाता है इमाम हुसैन का प्रसाद है अपनी इच्छा अनुसार प्रसाद भी ग्रहण करते है साथ ही माताओं बहनों के लिए अलग से खाने का इन्तजाम किया जाता है हमारे यहाँ इमाम चौक इस्लाम गंज में ताजिया शरीफ़ की ज़ियारत करने दूर दूर से लोग आते है और लंगरेआम का लुत्फ़ भी उठाते है।
जनप्रतिनिधियों ने की अपनी शिरकत-
इमाम चौक इस्लाम गंज पर मुहर्रम ताजिया कार्यक्रम के चौथे दिन कार्यक्रम स्थल पर हमेशा की तरह इस बार भी स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी की उपस्थिति बनी रहीं उनके दोनों पुत्र अभिषेक एवं आशुतोष के रूप में साथ ही कोतमा विधायक सुनील सराफ भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक त्रिपाठी हनुमान गर्ग नितिन सिरौठिया दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस के छोटे बड़े नेता कार्यकर्ता पार्षदगण पत्रकार साथियों ने अपनी शिरकत कर ताजिया शरीफ़ की ज़ियारत किया और प्रसाद ग्रहण किया
प्रशासन ने किया विसर्जन का इन्तजाम-
हमेशा से मुहर्रम पर्व पर ताजिया ठंडी विसर्जन केवई नदी में किया जाता रहा है केवई का पानी दूषित न हो इसलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा ताजिया विसर्जन एक कुंड बनाकर किया जाना तय किया गया है जो कोतमा तहसीलदार पंकज तिवारी की देख रेख में विसर्जन कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही उक्त कुंड भी बनाया जाना है जो केवई नदी फिल्टर प्लांट के पास बनाया जाएगा जिसके लिए स्थान का निरीक्षण कर लिया गया है निरीक्षण के दौरान कोतमा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा हनुमान गर्ग रोशन वारसी कोतमा तहसीलदार पंकज तिवारी मौजूद रहें सभी की सहमति से विसर्जन करने का स्थान निश्चित किया गया है।ताजिया विसर्जन दिनांक 10 तारीख़ को रात 10 बजे किया जाना तय किया गया है।
No comments:
Post a Comment