कोतमा - आगामी दिनों में होने वाले त्यौहार ईदुल अज़हा बकरीद रंक्षा बंधन कजलंईया एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में कोतमा थाने में शान्ति समिति की बैठक की गई जिसमें कोतमा तहसीलदार पंकज तिवारी द्वारा शान्ति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही आगामी त्यौहारों में निश्चित स्थानों पर निरीक्षण कर व्यवस्थित करने की बात कही जिसका उपस्थित जनों ने समर्थन किया बैठक में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इक़बाल हुसैन बोहरा मनोज सराफ अंगा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश ताम्रकार मो इदरीश राम नरेश गर्ग डाक्टर किशोर जैन अजीत जैन अशोक शर्मा भाजपा नेता हनुमान गर्ग रोशन वारसी नितिन सिरौठिया पार्षद निब्बूलाल राकेश जैन अन्य शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारियों में कोतमा तहसीलदार पंकज तिवारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एच एन प्रसाद स्वास्थ विभाग से बी एम ओ डाक्टर दीवान थाना प्रभारी आर के बैस समस्त स्टाप उपस्थित रहे।
Thursday, August 8, 2019
आगामी त्यौहारों को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक
कोतमा - आगामी दिनों में होने वाले त्यौहार ईदुल अज़हा बकरीद रंक्षा बंधन कजलंईया एवं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में कोतमा थाने में शान्ति समिति की बैठक की गई जिसमें कोतमा तहसीलदार पंकज तिवारी द्वारा शान्ति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही आगामी त्यौहारों में निश्चित स्थानों पर निरीक्षण कर व्यवस्थित करने की बात कही जिसका उपस्थित जनों ने समर्थन किया बैठक में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इक़बाल हुसैन बोहरा मनोज सराफ अंगा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश ताम्रकार मो इदरीश राम नरेश गर्ग डाक्टर किशोर जैन अजीत जैन अशोक शर्मा भाजपा नेता हनुमान गर्ग रोशन वारसी नितिन सिरौठिया पार्षद निब्बूलाल राकेश जैन अन्य शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारियों में कोतमा तहसीलदार पंकज तिवारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एच एन प्रसाद स्वास्थ विभाग से बी एम ओ डाक्टर दीवान थाना प्रभारी आर के बैस समस्त स्टाप उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment