कोतमा/आमीन वारसी- शिकायत कर्ता जमील ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित जिला अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि परियोजना अंतर्गत कोठी सेक्टर का प्रभार पर्यवेक्षक सीमा सिंह भैलल्वी को दिया गया है सीमा सिंह द्वारा अपने पदीय कर्तव्यो एवं दायित्वों का निर्वहन नही किया जा रहा और न ही पर्यवेक्षक कोठी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत किसी भी आँगन बाड़ी केन्द्र का दौरा किया जाता साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र की जनता के साथ साथ आँगन बाड़ी कार्यकर्ता को भी नही देती पर्यवेक्षक कोठी द्वारा सेक्टर में कोई भी मुख्यालय संचालित नही किया गया है और न ही वहां पर निवास करती है सीमा सिंह द्वारा शासन के नियमों का पालन नही किया जा रहा है साथ ही आँगन बाड़ी केन्द्रों में किसी प्रकार की मीटिंग वगैरह नही की जाती पर्यवेक्षक कोठी द्वारा संपूर्ण कार्य महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कोतमा में बैठकर किया जा रहा सिर्फ कागजी कार्यवाही कर कोरम पूरा किया जा रहा। जिसकी जांच किया जाना अतिआवश्यक है शिकायत कर्ता जमील ने बताया कि पर्यवेक्षक कोठी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत किसी भी आँगन बाड़ी केन्द्र एवं गांव का निरीक्षण न करना मीटिंग वगैरह न करना मुख्यालय में उपस्थित न रहना पर्यवेक्षक द्वारा खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाया जाना है पर्यवेक्षक कोठी द्वारा यह कहा जाता है कि मै वर्तमान समय में कोतमा मुख्यालय में पदस्थ हूँ परियोजना अधिकारी द्वारा सौंपे गए कार्य करती हूँ इसलिए कोठी सेक्टर का कोई कार्य नही कर पाती पर्यवेक्षक सीमा सिंह मुख्यालय में न रहकर स्थायी रूप से कोतमा तहसील स्थित अनिल जायसवाल के मकान पर किराए से रहती है एवं सुबह 10:30 बजे से 5 बजे तक कोतमा कार्यालय में ही रहतीं है चाहे तो सीमा सिंह का मोबाइल लोकेशन व काल डिटेल्स की सूक्ष्म जांच कराकर देखा जा सकता है कि अपना कार्य क्षेत्र छोड़कर सारा दिन महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय कोतमा में रहतीं है और कार्यालय की गोपनीयता भंग कर रही है। शिकायत कर्ता जमील ने जिला अधिकारी से मांग कि है कि पर्यवेक्षक कोठी सीमा सिंह की कार्यप्रणाली की उचित जांच कर कार्यवाही करें।
इनका कहना: ये सही है कि पर्यवेक्षक सीमा सिंह मुख्यालय में नही रहती है मै सुपर वाइजर हूँ मुझे कुछ दिन का प्रभार मिला है क्या कर सकती हूँ परियोजना अधिकारी ट्रेनिंग से वापस आएगी तो क्या कार्यवाही करती है वही जाने।
एमरेसिया बेक
महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रभारी कोतमा
मै अभी ट्रेन में हूँ भोपाल जा रहा हूँ वापस लौटकर देखता हूँ क्या मामला है।
विनोद परस्ते
जिला परियोजना अधिकारी अनूपपुर
No comments:
Post a Comment