Friday, August 30, 2019

थाना प्रभारी भालूमाड़ा का हो तबादला,शिवसेना ने एस पी को सौंपा ज्ञापन

कोतमा/आमीन वारसी- थाना अंतर्गत लगातार हो रही चोरी चैन स्नेचिंग एवं  अवैध कारोबार से भालूमाडा थाना अंतर्गत क्षेत्र की आम   जनता अब भालूमाडा थाना प्रभारी दीक्षित से पूरी तरह तंग आ चुकी है जिस पर दिनांक  28-8-19 को शिवसेना जिला प्रमुख पवन पटेल ने अपने साथियों के साथ अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदया से लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी दीक्षित एवं प्रधान आरक्षंक कमलेश सिंह का स्थानांतरण किए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा शिवसेना प्रमुख ने बताया कि भालूमाडा थाना अंतर्गत अवैध कारोबार जैसे जुआ सट्टा खिलाया जाता है साथ ही अवैध शराब की पैकारी खुलेआम की जा रही है एवं लगातार थाना क्षेत्र में विगत कई महीनों से लूटपाट चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करने की जगह भालूमाडा थाना प्रभारी  मौन धारण रवैया अपनाए हुए है।


जिससे दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है पूरे क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही जिस पर रोक लगाने में थाना प्रभारी पूरी तरह नाकाम है या फिर सारे अवैध कारोबार पुलिस के सरंक्षण पर हो रहें है।थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली से सिर्फ अपराधी प्रवृत्ति के लोग ही ख़ुश है क्योकि अपराधियों को थाना प्रभारी दीक्षित से लाखों का मुनाफा हो रहा इसलिए बाक़ी आम जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है इसलिए जल्द थाना प्रभारी दीक्षित का स्थानांतरण कर दे। कही ऐसा न हो कि थाना प्रभारी दीक्षित से परेशान थाना क्षेत्र की आम जनता सड़कों पर आंदोलन करने उतर जाए

No comments:

Post a Comment