Thursday, August 29, 2019

पुलिस कर्मियों का आवास बनाए जाने कांग्रेस जन ने सौंपा ज्ञापन


कोतमा/आमीन वारसी-सराहनीय पहल वैसे तो  पुलिस हमेशा हर हाल में पूरी जिम्मेदारी के साथ देश भक्ति जन सेवा को अपना सब कुछ मान कर दिन रात आम जन की सेवा लगी रहती है परिस्थितियां जो भी हो पुलिस हमेशा तत्पर नजर आएगी सभी धर्म के तीज त्यौहारों हो या राजनैतिक पार्टियों का कोई कार्यक्रम सर्दी हो या   कड़ी धूप या फिर बारिश हो अपना घर द्वार छोड़कर हमेशा  डियूटी पर तैनात रहते है। लेकिन  कभी भी जनप्रतिनिधियों एवं उच्च पुलिस अधिकारियों का ध्यान नही जाता कि छोटे पुलिस कर्मचारी कहा रहते है किस हाल में रहते है उनका परिवार कहा रहता है क्योकि कोतमा पुलिस स्टाप के लिए आवास नही है कुछ पुलिस कर्मचारी टूटे फूटे मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे तो कुछ रेस्ट हाउस में रहते है तो कुछ यहाँ वहाँ किराए पर मकान लेकर अपना गुजर बसर कर रहे है।पुलिस कर्मचारी तो दूर थाना प्रभारी भी किराए पर मकान लेकर रहने पर मजबूर है क्योकि न पुलिस अधिकारी और न ही पुलिस स्टाप के लिए आवास ही नही है।पहली बार पुलिस अधिकारी व स्टाप की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने पुलिस अधिकारी व स्टाप के लिए आवास की मांग की गई है जो काफी सराहनीय है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष नवल सराफ जी का अच्छा प्रयास है जिन्होने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से पुलिस कर्मियों के जर जर हो चुके मकान की मरम्मत एवं नया आवास बनाए जाने हेतु विभागीय पहल किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। जिनके साथ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान एन एस यू आई अध्यक्ष रफ़ी अहमद ब्लाक अध्यक्ष राजेश जैन मंडलम अध्यक्ष कमलेश पान्डे वीरेन्द्र सोनी सहित कांग्रेस जन शामिल थें।

No comments:

Post a Comment