कोतमा/आमीन वारसी- कहते है कड़ी मेहनत और दिल में कुछ कर दिखाने का जज़्बा अगर होतो निश्चित ही कामयाबी आपके कदम चूमेगी ऐसा ही जज़्बा लेकर कोतमा नगर वार्ड नं 7 बनिया टोला से एक गरीब परिवार का बेटा अध्यन करने इन्दौर गया था और कड़ी मेहनत व परिश्रम के बाद आखिर चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गए। हम बात कर रहे है कोतमा बाज़ार सब्जी मंडी रोड फुटपाथ पर छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले जमील सौदागर की जिन्होने अपने पुत्र के सपनों को पूरा करने इन्दौर भेजा था जहाँ उनके पुत्र ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बन अपने माता पिता सहित नगर का भी नाम रौशन किया है।नगर वासियों एवं जन प्रतिनिधियों ने नगर को गौरवान्वित करने वाले गुलाम गौस सौदागर पिता जमील सौदागर को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
Wednesday, August 14, 2019
कड़ी मेहनत से किया अपना सपना पूरा
कोतमा/आमीन वारसी- कहते है कड़ी मेहनत और दिल में कुछ कर दिखाने का जज़्बा अगर होतो निश्चित ही कामयाबी आपके कदम चूमेगी ऐसा ही जज़्बा लेकर कोतमा नगर वार्ड नं 7 बनिया टोला से एक गरीब परिवार का बेटा अध्यन करने इन्दौर गया था और कड़ी मेहनत व परिश्रम के बाद आखिर चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गए। हम बात कर रहे है कोतमा बाज़ार सब्जी मंडी रोड फुटपाथ पर छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले जमील सौदागर की जिन्होने अपने पुत्र के सपनों को पूरा करने इन्दौर भेजा था जहाँ उनके पुत्र ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बन अपने माता पिता सहित नगर का भी नाम रौशन किया है।नगर वासियों एवं जन प्रतिनिधियों ने नगर को गौरवान्वित करने वाले गुलाम गौस सौदागर पिता जमील सौदागर को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment