Tuesday, August 6, 2019

नगर पालिका से भी धारा 370 हुई समाप्त


कोतमा/आमीन वारसी- लोक सभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी व ग्रहमंत्री अमित शाह ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में देश वासियों से यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनीं तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर देंगे आखिर 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का  ऐतिहासिक फैसला सुना ही दिया गया जिस पर देश के राष्टपति रामनाथ गोविंद ने भी अपनी मोहर लगा दी इस तरह एक कानून और एक भारत देश का निर्माण हो गया निश्चित ही केन्द्र की मोदी सरकार का अदभुत फैसला है इसमें कोई शक नहीं वर्षो से धारा 370 का हटाने की देश वासी मांग कर रहे थे जो पूरी हो गई। जहाँ एक ओर पूरा देश धारा 370 हटाए जाने का जश्न मना रहा था। वही दूसरी ओर अनूपपुर जिले की राजधानी कहें जानें वाले नगर कोतमा में नगर  पालिका के निर्वाचित पार्षद गणों ने भी 5 अगस्त को ही एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर की तर्ज पर कोतमा नगर पालिका से भी धारा 370 समाप्त कर दिया।

जाने क्या है नगर पालिका की धारा 370-

 जम्मू कश्मीर की तर्ज पर हमेशा से कोतमा  नगर पालिका परिषद की यही परम्परा रही है कि निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के ह्रदय स्थल गाँधी चौक में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता रहा है लेकिन अब पार्षद गणों की सहमति कोतमा विधायक के लिए बन चुकी है जिसमें 15 वार्ड के पार्षद में से 8 पार्षद कोतमा विधायक के द्वारा ध्वजारोहण किए जाने पर सहमति बना चुके है वही नगर पालिका अध्यक्ष के पंक्ष में मात्र  6 पार्षद की सहमति बन पाई ज्यादा बहुमत कोतमा विधायक को मिला इसलिए अब नगर पालिका परिषद में वर्षों से चली आ रही परम्परा यानि धारा 370 परिषद द्वारा समाप्त कर दी गई है।आगामी 15 अगस्त को नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा ह्रदय स्थल गाँधी चौक में ध्वजारोहण किया जा सकता है।

 कौन फहराये गांधी चौक में झंडा पार्षदों की अपनी अपनी मंशा-


परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ मुख्य मुद्दे के रूप में लाये प्रस्ताव की क्यूँ न विधायक फहराये झंडा पर सभी पार्षदों ने अपनी अपनी राय दी जिसपर काफी नोक झोंक के बाद सबने पक्ष विपक्ष पर अपनी अपनी सहमति जताई।जिसमे 8 पार्षदों ने विधायक के झंडा फहराने पर सहमति जताए तो वहीं मात्र 6 पार्षद ही अध्यक्ष के पक्ष में नजर आए,,जिसमे वार्ड क्र, 1,4,5,6,10,13, के पार्षद और स्वयं अध्यक्ष मिलाकर कुल 7 लोग अध्यक्ष के ध्वजारोहण के पक्ष में नजर आए।वही,वार्ड क्र,2,3,7,8,9,12,14,15, के पार्षद विधायक द्वारा गांधी चौक में ध्वजारोहण के पक्ष में सहमत हुये।वोटिंग कराने पर कोई भी पार्षद तैयार नही था।सबने अलग अलग विचार रखे ।कुछ पार्षदों द्वारा उपद्रव मचाने पर महिला पार्षदों की उपस्थिति को देखते हुए अध्यक्ष मोहिनी वर्मा ने बिना निर्णय के अनिश्चितकालीन के लिए बैठक स्थगित कर दी।परिषद में प्रस्तुत प्रस्ताव किसी निर्णय पर नही पहुंच पाया।

इनका कहना-


पार्षदों की अपनी भावना है उन्होंने मुझसे कहा था।मैंने पार्षदों से कहा था मुझे शौक होता तो मैं शासन से एक आदेश करा लेता लेकिन उससे नगर में अच्छा संदेश नही जाएगा और न मेरी भावना है।पार्षदों ने कहा कि ये हमारी भावना है।तो मैंने कहा कि परिषद में प्रस्ताव रखो जो परिषद चाहेगी वो होगा मैं परिषद के खिलाफ नही जाऊंगा।

सुनील सराफ विधायक विधानसभा क्षेत्र कोतमा

चूंकि कोतमा विधानसभा क्षेत्र है और बड़ा जनप्रतिनिधि चाहे वो किसी भी दल का हो एक बार 15 अगस्त में विधायक झंडा फहराये व एक बार 26 जनवरी में अध्यक्ष फहराये यह स्वस्थ्य परंपरा रहे जो नगर के लिए अच्छा है।

         प्रभात मिश्रा
उपाध्यक्ष नगर पालिका कोतमा

No comments:

Post a Comment