अनूपपुर- वार्ड नं 15 लहसुई गाँव का आदत न अपराधी चोरी डकैती का मास्टर माइंड आकिब पिता अब्दुल रशीद छेददी आखिर कब होगा गिरफ्तार जिसनें 3 महीने में कोतमा अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत लगातार 6 महिलाओं के गले से सोने की चैन स्नेचिंग की है चैन चोर आकिब के अन्य चोर साथियों को कोतमा पुलिस के अथक प्रयासों से सलाखों के पीछे पहोचाया जा चुका है लेकिन खुद मास्टर माइंड फ़रार है ऐसे चोर शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए कोतमा पुलिस को हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए जो आरोपी मंजा उर्फ समसुददीन पिता इस्लामुददीन सैफ़ अली पिता अब्दुल गफूर को गिरफ्तार करने की थी तभी आदत न अपराधी चैन चोर आकिब पुलिस गिरफ्त में आएगा क्योकि उक्त अपराधी को तुच्छ नेता बाप का संरक्षण प्राप्त है।
समाज को कर रहा कलंकित-
चैन चोर आकिब के घटिया कृत्य से आज पूरे समाज को शर्मसार होना पड़ रहा है समाज के लोगों ने बताया कि ऐसे अपराधियों की वजह से ही आज हमारा समाज बदनाम हो रहा है जो समय-समय पर कानून व समाजिक अपराध को अंजाम दे रहे हैं ऐसे आदत न अपराधियों को समाज में रहनें का कोई अधिकार नही है ऐसे आदत न अपराधियों को कानूनी सजा के साथ- साथ समाज के मुखिया द्वारा बहिष्कृत करना देना चाहिए अपराधी कोई भी हो किसी भी समाज का हो उक्त अपराधी को संबंधित समाज द्वारा बहिष्कृत करना चाहिए जो नगर में रहकर नगर वासियों का ही गला काट रहें एवं चोरी डकैती जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे हैं बहिष्कृत होने पर हो रहें अपराध पर अंकुश लगाने का अच्छा प्रयास साबित होगा। नगर वासियों जन प्रतिनिधियों ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदया से मांग कि है कि आदत न फ़रार आरोपी आकिब को गिरफ्तार करने में हर संभव प्रयास करें जल्द ही फ़रार आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करें ताकि नगर के लोग अमन चैन से रह सकें।
इनका कहना: आरोपी को तलाश करने में हर मुमकिन प्रयास किए जा रहें परिजनों से भी पूछताछ की जा रही साथ ही आरोपी न मिलने पर उक्त आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।
आर के बैस
थाना प्रभारी कोतमा।
No comments:
Post a Comment