Monday, June 10, 2019

कही पानी के लिए हाहाकार तो कही सड़कों पर बह रहा पानी

कोतमा/आमीन वारसी- एक ओर नगर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है तो दूसरी ओर दिन रात सड़कों पर बह रहा पानी कैसी है नगर प्रशासन की व्यवस्था इस भीषण गर्मी में जगह-जगह पानी की किल्लत झेल रहे वार्ड वासियों  को पीने का पानी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है वही नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 11भालूमाडा रोड  पेट्रोल पम्प के सामने नगर पालिका की पाइप लाइन से दिन रात पानी बह रहा है जिस ओर नगर प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है पाइप लाइन से पानी बहने से पानी का दुरुपयोग तो हो ही रहा है साथ ही सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को बड़ी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा गड्ढे में तब्दील सड़क पर प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहें है शायद नगर प्रशासन को किसी बड़ी घटना का इन्तजार है।

 पूर्व में नगर प्रशासन को कराया गया अवगत-

 एक सप्ताह पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम से नगर प्रशासन को अवगत कराया गया था कि वार्ड नं 11 भालूमाडा रोड पेट्रोल पम्प के सामने पाइप लाइन से भारी मात्रा में पानी बह रहा और सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है अब जाने किसने सड़क के गड्ढों में मुरूम डस्ट डाल कर गड्ढा तो भर दिया लेकिन पानी बहना बंद अब तक नही हुआ हालात पहले जैसे है सवाल यह है कि जब समाचार पत्र के माध्यम से नगर प्रशासन को अवगत कराया गया तो लापरवाह मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निवास शर्मा ने अब तक सड़कों पर बहते पानी की सुध क्यो नही ली क्या नगर प्रशासन की यही है व्यवस्था नगर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है और दूसरी ओर सड़कों पर पानी बह रहा।

इनका कहना: जब इस सम्बंध में नगर के जिम्मेदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निवास शर्मा से बात करना चाहा तो महोदय ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।

No comments:

Post a Comment