अनूपपुर- न्याय के मंदिर में भी भाई के गलती की सजा भाई एवं परिवार को नही दी गई होगी लेकिन आपकों जान कर हैरानी होगी कि ऐसा हो रहा है जहां एक भाई लाखों रुपये कर्जा लेकर फरार हो गया और अन्य दो भाईयों एवं परिवार को कर्ज देनदार की वसूली का शिकार होना पड़ रहा है कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड नं 8 इस्लाम गंज निवासी रिजवान अली पिता मुनवर अली लगभग एक वर्ष पूर्व नगर के व्यापारी से लाखों रुपये कर्जा लेकर फरार हो गया और तब से फरार चल रहा है कर्ज देनदार अपना पैसा वापस लेने के लिए थाने में शिकायत करने के साथ ही खुद भी काफी दिनों से रिजवान अली की तलाश कर रहे हैं कई बार कर्ज देनदार द्वारा रिजवान अली के भाईयों एवं परिवार के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नही चला पूछताछ में बात इतनी आगे बढ़ गई की कर्ज देनदार एवं रिजवान अली के भाईयों एवं परिवार के बीच कई बार वाद विवाद भी हुआ जिसकी शिकायत थाने में दोनों पंक्ष के द्वारा की गई।
मामला हुआ गंभीर-9 जून की रात लगभग 10 बजे बाज़ार एरिया भारती लाज के पास कर्ज देन दार अरशद और बाबू द्वारा रिजवान अली के भाई अनवर अली एवं इरशाद अली के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें अनवर अली एवं इरशाद अली को गंभीर चोट आई है जिन्हे उपचार के लिए तत्काल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबंध कर विवेचना कर रही है। इस तरह एक भाई की गलती कि सजा दूसरे भाईयों को भुगतनी पड़ रही है हो सकता है इस लड़ाई में रिजवान अली के भाईयों को सजा के रूप में अपनी जान तक गवानी पड़े।
No comments:
Post a Comment