कोतमा/आमीन वारसी- इन दिनों देश के हर शहर नगर गाँव गली मोहल्ले में मै भी चौकीदार हूँ जैसी आवाज सुनाई पड़ रही है इसका मतलब है कि भारत देश की हर गली मोहल्ले में चौकीदार मुस्तैद हो चुके है। यह देखकर देश की आम जनता ने राहत की सांस ली कि अब चौकीदारो के मुस्तैद होने से कम से कम चोरी डकैती जैसे गंभीर अपराध पर विराम लगेगा और देशवासी चैन की नींद सो सकेंगे।लेकिन चौकीदारो के मुस्तैद होते हुए भी लगातार चोर हाथ साफ कर रहे है क्षेत्र में लगातार चोरी जैसी वारदात होने से चौकीदारो की चौकीदारी पर अब सवाल उठ रहा है कि आखिर चौकीदार कैसी चौकीदारी कर रहे हैं जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।
चौकीदारी की चोरों ने खोल दी पोल- कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर निवासी शिवदास विश्वकर्मा के घर बड़ी चोरी होने की घटना सामने आई है शिवदास विश्वकर्मा ने 3 अप्रैल को थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 2 अप्रैल मंगलवार को इलाज कराने शहडोल गया था बुधवार की सुबह पीड़ित के भाई विश्वनाथ द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि आपके घर में चोरी हो गई है शहडोल से घर आकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था अज्ञात चोरों ने अलमारी का लाक तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चांदी की पायल बिछिया सोने की चैन झुमका सोने का सोने की फुलिया साड़ी कपड़ा चांवल सहित हारमोनियम और 6 हजार नगदी चोरों द्वारा पार कर दिया गया।तो क्या उक्त चोरी की घटना के वक्त चौकीदार सो रहें थे।बहरहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380,आईपीसी का मामला दर्ज कर लिया है।
सराफा दुकान पर किया हाथ साफ- बीते दिनों थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत निगवानी में अनुपम श्री ज्वेलर्स दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 15 लाख की चोरी की गई थी। बताया जाता है कि निगवानी सराफा दुकान पर हुई लूट के वक्त भी चौकीदार सो रहें थे और अज्ञात चोर लाखों लेकर रफूचक्कर हो गए।अभी उक्त चोरी की घटना का खुलासा भी नही हुआ था कि चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। बीते वर्ष से अब तक दर्जनो चोरियां हो चुकी है जिसका खुलासा होना तो दूर अभी तक यह पता नही लगाया जा सका कि आखिर चोर है कौन।
दिन दहाड़े टूट रहे ताले- बीते दिनों वार्ड नं 4 एडवोकेट राम मनोहर जयसवाल वार्ड नं 8 ममता जैन वार्ड नं 10 किरण सिंह, झूरू चौधरी, रामलाल साहू , सहित दर्जनो घर का दिन दहाडे ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया लेकिन अज्ञात चोर अब भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है ऐसे में चौकीदारो की चौकीदारी पर क्षेत्र की आम जनता का सवाल उठाना लाजिमी है। चौकीदारो को चाहिए कि वह आम जनता की सुरक्षा के लिए जल्द खुलासा करें कि आखिर चोर कौन है साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment