कोतमा/आमीन वारसी -शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है यहां पर शिक्षकों के द्वारा किसी प्रकार से इनके भविष्य में नहीं सोचा जा रहा है जिससे इनकी पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो रही है ऐसा ही मामला 2 वर्ष पूर्व ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र हिमांशु पासी की है जिसने आज तक ग्रेजुएशन की रिजल्ट नहीं पा सका वहीं पिछले 2 साल से महाविद्यालय व विश्वविद्यालय रीवा के चक्कर भी काट रहा है लेकिन महाविद्यालय के प्राचार्य को इसकी कतई चिंता नहीं है !
पूर्व में शिक्षा मंत्री से कर चुका है शिकायत -अनूपपुर जिले के कोतमा महाविद्यालय में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी न्याय पाने के लिए यहाँ वहाँ भटक रहा है और अपने भविष्य को बर्बाद होता देख माननीय उच्च शिक्षा विभाग मंत्री जीतू पटवारी को ट्वीट करते हुए अपनी परेशानी बताई थी।छात्र ने बताया कि 2 वर्ष होने जा रहे हैं पर इस विषय में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसकी वजह से उसे कोतमा से लेकर रीवा तक भटकना पड़ रहा है।
जवाब देने में कतरा रहे प्राचार्य- जब इस विषय में महाविद्यालय कोतमा के प्राचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया और फिर से 1 कागज में लिखवाकर दे दिया कि आपका रिजल्ट महाविद्यालय में नही आया है और छात्र को फिर से विश्वविद्यालय रीवा जाने की बात कही है |
छात्र ने बोला करूँगा चुनाव का बहिष्कार- छात्र लगभग 2 साल से अपना रिजल्ट पाने कोतमा से रीवा तक भटक रहा है पर इसकी परवाह न तो विश्वविद्यालय को है न ही महाविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को है। जिससे तंग आ कर उसने परिवार सहित वोट न डालने की बात कही और इसका दोषी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को और सी एम हेल्पलाइन को बताया। छात्र ने कई बार सी एम हेल्पलाइन में भी अपने रिजल्ट न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी परंतु आज तक उसे न्याय नहीं मिला।
छात्र ने की जिला कलेक्टर से शिकायत- छात्र यहां वहां भटकने के बाद जिले के कलेक्टर महोदय के पास जा कर अपनी समस्या से अवगत करवाया।अब देखते है छात्र को न्याय मिलेगा या फिर छात्र का भविष्य ऐसे ही अंधकार में रहेगा।
कहना है-
मैं इस संबंध में विश्विद्यालय रीवा को पत्र लिखता हूँ।
चंद्रमोहन ठाकुर,कलेक्टर अनूपपुर
महाविद्यालय से पूरी प्रकिया कर दी गयी है विश्वविद्यालय से आज तक छात्र की अंकसूची प्राप्त नहीं हुई है।
एस के सोनवानी
प्राचार्य, कोतमा महाविद्यालय
No comments:
Post a Comment