अनूपपुर जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने की उठी मांग
दर्जनों लोगों ने भाकपा की सदस्यता ग्रहण की
कोतमा/आमीन वारसी- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधानसभा परिषद कोतमा के तत्वाधान में कोतमा बस स्टैंड पर स्थित सामुदायिक भवन में पार्टी का चिंतन शिविर का आयोजन सुप्रसिद्ध आदिवासी नेत्री कामरेड जानकीबाई गोण पूर्व पार्षद बिजुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाकपा के मध्यप्रदेश के सहायक सचिव व प्रख्यात मजदूर नेता कामरेड हरिद्वार सिंह ने विस्तार से देश एवं प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा किया सबसे पहले पुलवामा में शहीद 44 वीर सपूत सैनिकों को याद करते हुए सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि जब खुफिया विभाग ने सरकार को पुलवामा हमले की पूर्व में सूचना दे दिया था तब सरकार ने अग्रिम कार्यवाही क्यों नहीं किया यदि सरकार ने पूर्व में संज्ञान लिया होता तो शायद 44 सपूतों की जान बच सकती थी सपूत अभिनंदन की बहादुरी का भाजपा राजनैतिक करण कर रही है चुनाव से पूर्व में दो करोड़ रोजगार महंगाई या हर खाते में 15 लॉक रुपए डालने के सवाल पर भाजपा मौन है चिंतन शिविर में कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि भाकपा सांसद का चुनाव शहडोल से लड़ेगी उन्होंने उपस्थित 2सौ कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि पार्टी का अधिक से अधिक सदस्य बनाए शाखा बनाइए तथा जनता के ज्वलंत सवालों पर आंदोलन के लिए तैयार रहिए इस अवसर पर शिव चरण केवट एडवोकेट दयाशंकर माजी अध्यक्ष जिला केवट समाज अनूपपुर जो पूर्व में नायब तहसीलदार हैं कामरेड सुदामा केवट एडवोकेट बेलिया कामरेड दशरथ केवट एडवोकेट ऊरा भगवानदास माझी मलगा भोला केवट भूरी सिंह लखन चौधरी सरवन चौधरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व भाजपा छोड़कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर एडवोकेट ने विस्तार से कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास पर आंदोलन एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला चिंतन शिविर को सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया शिविर को कामरेड निशा मिश्रा कामरेड कन्हैया सिंह सचिव एटक हरदेव कामरेड रीसी तिवारी सचिव जमुना कोतमा क्षेत्र कामरेड महमूद कामरेड शिव चरण केवट कामरेड भगवानदास माझी कामरेड ममता साहू कामरेड भागवेंद्र तिवारी कामरेड विजय सिंह बघेल कामरेड व कोतमा विधानसभा प्रत्याशी संतोष केवट जिलाध्यक्ष एआई वाइफ कामरेड रामचरण यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज अनूपपुर कामरेड दयाशंकर माझी पूर्व तहसीलदार अमरनाथ साहू गणेश गर्ग आदि ने विस्तार से पार्टी के चिंतन शिविर में अपना वक्तव्य दिया समूचे कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए 2 सौ कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया जिसमें अनूपपुर जिले को अकाल क्षेत्र आपदा क्षेत्र घोषित किया जाए नदियों खास करके केवई नदी में बांध बनाकर विहंगम सिंचाई योजना से किसानों के खेतों में पानी देना कॉलरी में कार्यरत ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ₹787 भुगतान किया जाए आमाडाड परियोजना के विस्थापितों को रोजगार एवं मुआवजा दिया जाए भ्रष्टाचार पर पूरा पूर्ण विराम लगाया जाए उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ पांचों मांगों के समर्थन में हाथ उठाकर उत्साह पूर्वक वातावरण में मांग को मंजूर किया इस अवसर पर कामरेड राधा देवनाथ कामरेड बहादुर कामरेड अंजनी कामरेड रामाज्ञा शुक्ला डीके साहू इब्राहिम रामवती यादव गीता विश्वकर्मा रतन सिंह सरपंच कामरेड नर्मदा पांडे गणेश गर्ग पुष्पा पोद्दार दीनदयाल केवट अजीत सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दर्जनों लोगों ने भाकपा की सदस्यता ग्रहण की
कोतमा/आमीन वारसी- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधानसभा परिषद कोतमा के तत्वाधान में कोतमा बस स्टैंड पर स्थित सामुदायिक भवन में पार्टी का चिंतन शिविर का आयोजन सुप्रसिद्ध आदिवासी नेत्री कामरेड जानकीबाई गोण पूर्व पार्षद बिजुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाकपा के मध्यप्रदेश के सहायक सचिव व प्रख्यात मजदूर नेता कामरेड हरिद्वार सिंह ने विस्तार से देश एवं प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा किया सबसे पहले पुलवामा में शहीद 44 वीर सपूत सैनिकों को याद करते हुए सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि जब खुफिया विभाग ने सरकार को पुलवामा हमले की पूर्व में सूचना दे दिया था तब सरकार ने अग्रिम कार्यवाही क्यों नहीं किया यदि सरकार ने पूर्व में संज्ञान लिया होता तो शायद 44 सपूतों की जान बच सकती थी सपूत अभिनंदन की बहादुरी का भाजपा राजनैतिक करण कर रही है चुनाव से पूर्व में दो करोड़ रोजगार महंगाई या हर खाते में 15 लॉक रुपए डालने के सवाल पर भाजपा मौन है चिंतन शिविर में कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि भाकपा सांसद का चुनाव शहडोल से लड़ेगी उन्होंने उपस्थित 2सौ कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि पार्टी का अधिक से अधिक सदस्य बनाए शाखा बनाइए तथा जनता के ज्वलंत सवालों पर आंदोलन के लिए तैयार रहिए इस अवसर पर शिव चरण केवट एडवोकेट दयाशंकर माजी अध्यक्ष जिला केवट समाज अनूपपुर जो पूर्व में नायब तहसीलदार हैं कामरेड सुदामा केवट एडवोकेट बेलिया कामरेड दशरथ केवट एडवोकेट ऊरा भगवानदास माझी मलगा भोला केवट भूरी सिंह लखन चौधरी सरवन चौधरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व भाजपा छोड़कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर एडवोकेट ने विस्तार से कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास पर आंदोलन एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला चिंतन शिविर को सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया शिविर को कामरेड निशा मिश्रा कामरेड कन्हैया सिंह सचिव एटक हरदेव कामरेड रीसी तिवारी सचिव जमुना कोतमा क्षेत्र कामरेड महमूद कामरेड शिव चरण केवट कामरेड भगवानदास माझी कामरेड ममता साहू कामरेड भागवेंद्र तिवारी कामरेड विजय सिंह बघेल कामरेड व कोतमा विधानसभा प्रत्याशी संतोष केवट जिलाध्यक्ष एआई वाइफ कामरेड रामचरण यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज अनूपपुर कामरेड दयाशंकर माझी पूर्व तहसीलदार अमरनाथ साहू गणेश गर्ग आदि ने विस्तार से पार्टी के चिंतन शिविर में अपना वक्तव्य दिया समूचे कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए 2 सौ कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया जिसमें अनूपपुर जिले को अकाल क्षेत्र आपदा क्षेत्र घोषित किया जाए नदियों खास करके केवई नदी में बांध बनाकर विहंगम सिंचाई योजना से किसानों के खेतों में पानी देना कॉलरी में कार्यरत ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ₹787 भुगतान किया जाए आमाडाड परियोजना के विस्थापितों को रोजगार एवं मुआवजा दिया जाए भ्रष्टाचार पर पूरा पूर्ण विराम लगाया जाए उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ पांचों मांगों के समर्थन में हाथ उठाकर उत्साह पूर्वक वातावरण में मांग को मंजूर किया इस अवसर पर कामरेड राधा देवनाथ कामरेड बहादुर कामरेड अंजनी कामरेड रामाज्ञा शुक्ला डीके साहू इब्राहिम रामवती यादव गीता विश्वकर्मा रतन सिंह सरपंच कामरेड नर्मदा पांडे गणेश गर्ग पुष्पा पोद्दार दीनदयाल केवट अजीत सिंह एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment