Saturday, February 16, 2019

मैंने नही बेची शासकीय भूमि- कौशल्या



कोतमा/आमीन वारसी- तहसील अंतर्गत कल्याणपुर निवासी कौशल्या यादव पति कन्हैया यादव ने बताया कि मैंने कोई भी जमीन किसी को नही बेची है क्योकि मेरे पास खुद की कोई भूमि नही है हमारे पास जो भी जमीन जगह है वो मेरे पिता छोटू यादव को कल्याणपुर हल्का में गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि खसरा नं 296/11रकवा लगभग दो एकड़ एवं 297/8 रकवा डेढ़ एकड़ मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि कार्य कर जीवन यापन करने के लिए आवंटित की गई थी जिस पर हम खेती किसानी करके अपना व अपने परिवार का पेट भर रहे है उक्त शासकीय भूमि को मै कैसे बेच सकती हूँ अनपढ़ महिला कौशल्या ने बताया कि मै भलि भाँति जानती हूँ कि शासन द्वारा दी गई जमीन को बेचना अपराध है मै सिर्फ इतना जानती हूँ कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद पट्टा बनवाने और फौती नामातरण के लिए अजीमुददीन भोचू कोई साहब को लेकर मेरे घर आया और कुछ कागज में अंगूठा लगवा कर लिखवा कर ले गया था  *तो क्या भोचू ने किया गोल माल* आज राजस्व रिकार्ड में उक्त शासकीय भूमि खसरा नं 296/11 में अजीमुददीन भोचू एवं 297/8 में पुत्र का नाम दर्ज है सवाल यह है कि जब कौशल्या एवं उसके पिता छोटू यादव ने अजीमुददीन भोचू को जमीन नही बेची तो फिर राजस्व रिकार्ड में इनका नाम कैसे दर्ज है कही भू माफिया अजीमुददीन भोचू ने तो गोल माल नही किया यह जांच का विषय है।
*भोचू का तहसील से क्या है रिश्ता :* प्रतिदिन सुबह से शाम तक अजीमुददीन भोचू एस डी एम तहसील कार्यालय सहित पटवारी कार्यालय के चक्कर लगाता रहता है साथ ही साहब लोगों के घर पर भी दस्तक देता  आखिर इन अधिकारियों कर्मचारियो से अजीमुददीन भोचू का ऐसा कौन सा रिश्ता है जो सुबह शाम साहब लोगों के आगे पीछे घूमते नजर आता है कही ऐसा तो नहीं कि इन्ही रिश्तेदारी की बदौलत अजीमुददीन भोचू का लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा है। यह भी जांच का विषय है नगर की आम जनता ने नवागत कलेक्टर से मांग कि है कि कल्याणपुर हल्का की समस्त  गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि की जांच एवं नाप करा कर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए हुए भू माफियाओ के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही करें।
*भोचू द्वारा कराई गई सभी  तरमीम की हो जांच:*  पटवारी हल्का कल्याणपुर स्थित गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि खसरा नं 295,296,297,का जुज भाग जो अजीमुददीन भोचू द्वारा क्रय किया गया है उक्त क्रय की गई भूमि के तरमीम की जांच कराई जानी चाहिए क्योकि नक्शा तरमीम में अजीमुददीन भोचू द्वारा सांठ गांठ कर अंदर क्रय की गई भूमि को एन एच 78 एवं 43 में दिखाया जा रहा है जबकि भोचू द्वारा खरीदी गई समस्त भूमि रजिस्ट्री के अनुसार किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़क से नही लगी है फिर भी  भोचू द्वारा कब्जा एन एच राष्ट्रीय राजमार्ग में किया। सवाल यह है कि जब अजीमुददीन भोचू रजिस्ट्री के दौरान स्टाम्प डियूटी की चोरी करते हुए जमीन सड़क से अंदर दिखाया गया है तो फिर तरमीम सड़क पर कैसे कर दी गई। यह जांच का विषय है कलेक्टर महोदय को अजीमुददीन भोचू द्वारा कराई गई तमाम फर्जी नक्शा तरमीम की जांच करानी चाहिए जिससे यह साफ हो सकें कि किसकी जमीन कहा है।

इनका कहना: आप कार्यालय आ जाइए बैठ कर बात चीत करते है

मिलिन्द नागदेवे 
एस डी एम कोतमा

No comments:

Post a Comment