Wednesday, January 30, 2019

11 गरीब बच्चों का जन्मदिन मना कर मनाया 70वां गणतंत्र दिवस



कोतमा/आमीन वारसी-जिस समय समूचा देश 70 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा था उसी समय 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के एरिया सेफ्टी ऑफीसर पंचम राव खादीपुरे ने कोतमा आदिवासी आश्रम विद्यालय पहुंचकर वहां पर अध्ययनरत 11 बच्चों का जन्म दिवस मना कर गणतंत्र दिवस मनाया जोकि अपने आप में एक अनूठी पहल है गणतंत्र दिवस भी मनाया गया साथ ही बच्चों के जीवन में खुशी की लहर दौड़ गई इस दौरान बच्चों ने केक काटा और जन्मदिवस की बधाई दी साथ ही 70 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए बच्चों ने भक्ति गीत *देश के वीरों को देश के रणधीर उठो मां की सेवा में चलो* गाए यहां तक की स्वयं आरपी खादीपुरे ने देश भक्ति गीत *कर चले हम फिदा जान तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों* गाकर वहां उपस्थित सैकड़ों आदिवासी आश्रम शाला कोतमा के बच्चों का मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सिखाएं अभिभावक वह बच्चे भारी मात्रा में उपस्थित रहे श्री खादीपुरे ने गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तारपूर्वक बच्चों को समझाया और बताया कि आज के दिन ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान लागू किया गया था जिस संविधान को हम सब लोगों को मानना चाहिए और उसी के अनुसार चलना चाहिए इससे पहले हमारा भारत देश अंग्रेजों का गुलाम था और यहां पर अंग्रेजों द्वारा बनाया कानून चलता था अंग्रेजो के खिलाफ भारत देश के वीर जवानों ने लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाई है सही मायने में 70 वा गणतंत्र दिवस तभी माना जाएगा जब हम सब संविधान के बनाए नियम कानून के अनुसार चलें और आदिवासी आश्रम शाला कोतमा के सभी बच्चे मन लगाकर पढ़े और शिक्षित हो जब बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा समाज गांव प्रदेश व देश शिक्षित होगा और एक विकसित व सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा इस दौरान स्कूली बच्चों के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रखे और अमर शहीदों को नमन किया।

No comments:

Post a Comment