कोतमा/आमीन वारसी- प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सरकार को मध्यप्रदेश की जनता वर्षो बरस याद रखेगी क्योकि शिवराज ने जो विकास किया है ऐसा विकास किसी भी मुख्यमंत्री ने नही किया इसीलिए शिवराज सिंह चौहान को यशस्वी मुख्यमंत्री के खिताब से नवाजा गया है बीते 13 वर्ष में मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल डाली यह हम ही नहीं शिवराज के विकास कार्यो की सराहना प्रदेश की आम जनता के साथ साथ विपक्ष भी कर रहा क्योकि शिवराज ने मध्यप्रदेश में अनेकों योजना लागू कर जनता को सीधा फायदा पहुंचाने की कोशिश कि है। लाडली लक्ष्मी,योजना मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह, योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, जैसी योजना प्रदेश में वरदान साबित हुई है जिसका प्रदेश की आवाम को सीधा फायदा पहुंचाया शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजनाओं को अन्य राज्यों में भी चलाया जा रहा है और भी बहोत सारी योजना लागू कि मध्यप्रदेश में गरीबों को मिलने वाला राशन गेहूं और चावल 1-2 रूपये किलो कर दिया गर्भवती माताओं बहनों के लिए भी बहोत कुछ किया है स्वास्थ शिक्षा पर भी काम किया जब से मध्यप्रदेश में 16 वें मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने शपथ लिया है ऐसा नहीं है कि 13 वर्ष के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने कुछ नहीं किया तत्कालीन मुख्यमंत्रियो की अपेक्षा बहोत किया है इतना विकास कार्य किया है जितना अब तक किसी ने नहीं किया मतलब जितना बन सका उतना बलिदान शिवराज सिंह एक सेवक कि तरह मध्यप्रदेश की जनता की सेवा कि है जिसे जनता कभी नहीं भूल पाएगी।
फिर क्यों हारी भाजपा- आप सभी सोचते होंगे कि इतना कुछ शिवराज सरकार ने किया है तो फिर क्यू सरकार नही बना पाई तो बताते चलें कि मध्यप्रदेश में न भाजपा हारी है और न ही शिवराज अगर कोई हारा है तो कुछ अहंकारी विधायक मंत्री और असामाजिक तत्व कार्यकर्ता हारें है जिन्होने अपने अपने क्षेत्र में सत्ता के नशे में चूर होकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक मचा रखा था जिससे आम जनता परेशान हो गई थी कई विधायक मंत्री अवैध उत्खनन कारोबार सहित अन्य अपराध को अंजाम दे रहे थे साथ ही कुछ भाजपा कार्यकर्ता अवैध जुआ सट्टा खिलवाना अवैध शराब की बिक्री करवाना एवं पशु तस्करी करना एवं क्षेत्र में तरह तरह की अवैध वसूली करना सहित अवैध रेता पत्थर बोल्डर मिट्टी मुरूम का खुलेआम उत्खनन करना एवं परिवहन कराना पकड़े जाने पर अवैध कार्यो में शामिल राजनैतिक आकाओ से संबंधित विभाग पर दबाव बनाकर छूट जाना आए दिन किसी न किसी बहाने चका जाम आंदोलन प्रदर्शन पुलिस थाना एस डी एम तहसील कार्यालय का घेराव करना अनाप सनाप बयान बाजी करना जिससे पुलिस प्रशासन सहित तमाम विभाग पूरी तरह अवैध कारोबार करने वाले भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओ से तंग आ चुका था जिसे जनता चुप चाप बैठें सब देख रही थी और विधानसभा चुनाव का इन्तजार कर रहीं थीं चुनाव के दौरान जनता सिर्फ अवैध कार्य करने और बढ़ावा देने वाले भाजपा नेताओं एवं ऐसे प्रत्याशियों से दूरी बना लिया जिससे सिर्फ उनकी हार हुई है भाजपा और शिवराज की जीत हुई है पूरे प्रदेश में कांग्रेस से जादा मत प्राप्त किया है सिर्फ विधायक कम होने के कारण भाजपा की सरकार नही बन पाई। शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की आवाम के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे।
No comments:
Post a Comment