कोतमा/आमीन वारसी- नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ गृह ग्राम वार्ड नं 10 विकास नगर स्थित भारत माता स्कूल में जबरदस्त लूट मची हुई है विधायक निवास होने के साथ ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी व्ही एम मिश्रा भी उक्त वार्ड में निवास करने के साथ ही बी ई ओ कार्यालय भी है और चंद दूरी पर भारत माता स्कूल संचालित है जहां लगभग एक हजार छात्र छात्राएँ अध्यनरत है जिन्हे उचित शिक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहा विगत कुछ वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा विद्यालयों में कम्प्युटर ज्ञान देने का दिशा निर्देश जारी हुआ था लेकिन उक्त आदेश अनूपपुर जिले के कोतमा में प्राईवेट विद्यालय भारत माता स्कूल तक नहीं पहुंचा भारत माता पब्लिक उ.मा. स्कूल में अव्यवस्था आसानी से देखी जा सकती है उक्त स्कूल संचालक द्वारा सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही भारत माता स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं को कंप्यूटर प्रक्टिकल का ज्ञान नहीं दिया जाता सिर्फ और सिर्फ कक्षाओं में कागजों पर ही संचालक द्वारा ज्ञान बाँटा जा रहा है और अभिभावकों से कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर फीस वसूली की जा रही है और बच्चों को कभी भी कंप्यूटर की प्रक्टिकल शिक्षा नहीं दी जाती जबकि आज की आधुनिक दुनिया में कंप्यूटर शिक्षा होना बहुत जरूरी है क्योंकि आज के समय पर सभी स्थानों पर कंप्यूटर की उपयोगिता बढ़ गई है लेकिन भारत माता स्कूल संचालक यह जरूरी नहीं समझते इसलिए अपने विद्यालय में छात्र छात्राओं को कम्प्युटर की प्रक्टिकल शिक्षा नहीं दे रहे हैं।
दिखावा बना विद्यालय भवन में कंप्यूटर रूम- भारत माता पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर रूम तो है परंतु वह सिर्फ दिखावे के लिए है कभी खुलता नहीं है कंप्यूटर रूम में मात्र दो कंप्यूटर रख दिए गए हैं जो ठीक तरह से चलते भी नहीं है जिससे बच्चों को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान नहीं मिल रहा है और अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर हर माह लूट की जा रही है इस तरह बच्चों का भविष्य अंधकार में है जिसे देखने वाला शिक्षा विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही है मनमाने तरीके से स्कूल संचालक अभिवावको की खून पसीने की कमाई आसानी से लूट रहे है बताया जाता है कि समस्त प्राईवेट विद्यालय की देख रेख की जिम्मेदारी ब्लाक शिक्षा अधिकारी सहित जिला शिक्षा अधिकारी की होती है कि प्राईवेट विद्यालयों में छात्र छात्राओं को शिक्षा समबन्धित कौन कौन सी सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिसकी समय समय पर जांच करनी चाहिए लेकिन जिम्मेदार प्राईवेट विद्यालय संचालक को अपने कार्यालय में बुलाकर जांच कर लेते है कौन सी जांच करते होंगे सभी जानते है शायद इसलिए विद्यालय संचालक बेखौफ़ होकर शिक्षा के नाम पर लूट मचाए हुए है। नगर की आम जनता ने नव निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ से मांग कि है कि आपके गृहग्राम में शिक्षा के नाम पर होने वाली लूट पर रोक लगाए जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
इनका कहना है - मैं अभी बाहर हूं कोतमा वापस पहुंच कर विद्यालय में चल रही अनदेखी की जांच कराकर कार्यवाही कराता हूं।
सुनील सराफ
नवनिवार्चित कोतमा विधायक
यदि अगर कम्प्यूटर प्रेक्टिकल नहीं कराया जा रहा है तो सबंधित विद्यालय के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
वीरेन्द्रमणि मिश्रा
बीईओ कोतमा
No comments:
Post a Comment