कोतमा/आमीन वारसी--थाना अंतर्गत वार्ड नं 11 कदम टोला अपराधियों गढ़ बनता जा रहा है उक्त आरोपियों द्वारा आए दिन कालरी क्षेत्रों में लोहा तांबा तार कालरी से चोरी किया जाता था जिसकी शिकायत 31अक्टूबर को फरियादी शिवनंदन मिश्रा निवासी दैखल ने कि थी फरियादी ने बताया कि गोविंदा कालरी बोरबेल से दिनांक 29 अक्टूबर को 50 मीटर केबिल तार एक पंखा व हाथ का दस्ताने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र 411/18 धारा 379 ता हि मामला पंजीबंध किया और जिसकी जांच पुलिस कर रही थी जांच उपरांत कदम टोला निवासी रतन लाल कोल रोहित केवट उर्फ दुइया निवासी डबल स्टोरी प्रीतम सिंह निवासी 3 नं भालूमाडा नंद किशोर राज कुमार रामबाबू सभी निवासी कदम टोला भालूमाडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए केबिल पंखा अन्य सामान कीमत 40 हजार को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया बताते दे कि बीते कई माह से दिन दहाडे लगातार घरों के ताले टूट रहे है उक्त चोरियो का अब तक खुलासा नहीं हुआ है कही ऐसा तो नहीं कि उक्त चोरी की घटनाओं में इन आरोपियों से तार जुड़े तो नहीं यह भी बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी अधिकतर बाहरी है जो कोतमा क्षेत्र में बाहर से आकर निवास कर रहे है और चोरी डकैती जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे हैं उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर के बैस एस आई संजय खालको ए एस आई अरविंद दुबे आरक्षक साथियों की सराहनीय भूमिका रही है।
Saturday, December 15, 2018
कदम टोला बना अपराधियों का गढ़
कोतमा/आमीन वारसी--थाना अंतर्गत वार्ड नं 11 कदम टोला अपराधियों गढ़ बनता जा रहा है उक्त आरोपियों द्वारा आए दिन कालरी क्षेत्रों में लोहा तांबा तार कालरी से चोरी किया जाता था जिसकी शिकायत 31अक्टूबर को फरियादी शिवनंदन मिश्रा निवासी दैखल ने कि थी फरियादी ने बताया कि गोविंदा कालरी बोरबेल से दिनांक 29 अक्टूबर को 50 मीटर केबिल तार एक पंखा व हाथ का दस्ताने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र 411/18 धारा 379 ता हि मामला पंजीबंध किया और जिसकी जांच पुलिस कर रही थी जांच उपरांत कदम टोला निवासी रतन लाल कोल रोहित केवट उर्फ दुइया निवासी डबल स्टोरी प्रीतम सिंह निवासी 3 नं भालूमाडा नंद किशोर राज कुमार रामबाबू सभी निवासी कदम टोला भालूमाडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए केबिल पंखा अन्य सामान कीमत 40 हजार को जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया बताते दे कि बीते कई माह से दिन दहाडे लगातार घरों के ताले टूट रहे है उक्त चोरियो का अब तक खुलासा नहीं हुआ है कही ऐसा तो नहीं कि उक्त चोरी की घटनाओं में इन आरोपियों से तार जुड़े तो नहीं यह भी बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी अधिकतर बाहरी है जो कोतमा क्षेत्र में बाहर से आकर निवास कर रहे है और चोरी डकैती जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे हैं उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर के बैस एस आई संजय खालको ए एस आई अरविंद दुबे आरक्षक साथियों की सराहनीय भूमिका रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment