कोतमा/आमीन वारसी- विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतगणना हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर एवं जि़ला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि समस्त मतगणना दलों, गणना सहायकों, गणना पर्यवेक्षको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम को लाना, निर्धारित टेबल पर लाकर सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया को त्रुटिरहित ढंग से सम्पादित करने हेतु समस्त दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया है।भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार ईवीएम मशीनो की मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रारम्भ कर दी जाएगी। पोस्टल बैलट की मतगणना का कार्य 7ः30 से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।कलेक्टर ने बताया कि सम्पूर्ण परिसर की सघन सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत पास के परिसर में प्रवेश नही कर सकेगा मतगणना से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के लिए पृथक प्रवेश व्यवस्था है इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी एवं उनके एजेंट तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पृथक प्रवेश व्यवस्था रखी गयी है। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हेतु 14 टेबल लगाई गयी है। विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 15, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 16 एवं विधान सभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में गणना 20 राउंड में सम्पन्न होगी। मतगणना परिसर में मोबाइल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लाना पूर्णतया वर्जित है। कोई भी अस्त्र शस्त्र, मदिरा सेवन कर आना या धूम्रपान करता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी या उनका कोई भी एजेंट मोबाइल अथवा अन्य कोई प्रतिबंधित सामान लेकर आता है तो उसे मतगणना परिसर के बाहर रखने एवं सुरक्षा की जि़म्मेदारी सम्बंधित होगी। कलेक्टर ने किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ऐसी कोई भी सामग्री मतगणना परिसर तक नही लाने की समझाइश दी है।
आपने सभी संबंधितो को व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग देने का आह्वान किया है। सभी अपना पास सदैव अपने पास रखें ताकि उसे आसानी से देखा जा सके एवं माँगे जाने पर दिखाएँ।
No comments:
Post a Comment