कोतमा/आमीन वारसी- जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान के दिन निगरानी दलों को जाँच एवं कार्यवाही सघन रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए थे जि़ला प्रशासन स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी शांतिपूर्ण एवं विश्वसनीय निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध था निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु एसएसटी, एफ़एसटी, वीएसटी, वीवीटी, ईएमसी, एमसीएमसी, एटी, डीईएमसी, ईएमसी, आबकारी, कंट्रोल रूम आदि के द्वारा सतत निगरानी कर किसी भी प्रकार की अवांक्षित गतिविधि की रोकथाम एवं निर्वाचन व्यय पर पैनी नज़र रखी जा रही थी। मतदान के दिन में उक्त गतिविधियों एवं दलों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए थे साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उक्त दलों को और सशक्त भी किया जाने कि बात कही गई थी चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की यह पहल काफी सराहनीय रही है युवाओं बूढ़े बुजुर्ग महिला पुरुष गर्भवती महिलाएं विकलांग दिव्यंग व्यक्तियों से मतदान करने की लगातार अपील के साथ ही पोलिग बूथ पर पुख्ता इंतजाम जिले के समस्त पोलिग बूथों पर प्रशासन का मुस्तैद रहना जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रिटर्ननिग आफिसर एस डी एम तहसीलदार सहित तमाम विभागीय अमला मजबूती से मतदान कराने में तैनात नजर आया जिससे जिले की तीनों विधानसभा सीट अनूपपुर पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में बड़े ही उत्साह के साथ लोकतंत्र महा पर्व शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया मतदाता दिवस को मतदाताओं ने 28 नवम्बर के सुबह 8 बजे से ही मतदान केन्द्र में पहोच कर बढ़ चढ़कर मतदान किया जिससे 2013 की अपेक्षा 2018 विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है।जिले में कुल मतदान प्रतिशत -76.25 महिला मतदान प्रतिशत-75.54 पुरुष मतदान प्रतिशत-76.92 रहा है। विधानसभा क्षेत्र 86 पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 77628 पुरुष मतदान 57343 मतदान प्रतिशत 73.87 महिला मतदाताओ की कुल संख्या 72249 महिला मतदान 52043 मतदान प्रतिशत 72.03 कुल मतदाताओं की संख्या 149883 कुल मतदान 109386 कुल मतदान प्रतिशत 72.98 रहा है। विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर का कुल मतदाता 164125 जिसमे मतदान पडे 124397 मतदान प्रतिशत 75.79। विधानसभा क्षेत्र 88 पुष्पराजगढ मतदाताओ की संख्या 185232 मतदान पडे 146880 मतदान प्रतिशत 79.30 जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाता 499240 जिसमे मतदान पडे 380663 कुल मतदान प्रतिशत 76.25 रहा।
सुनील सराफ ने जताया आभार -कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ ने मतदाता बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोतमा की जनता जनार्दन ने आज लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है। शांति पूर्ण मतदान के लिए सभी सम्माननीय मतदाताओं, निर्वाचन कार्य मे लगे प्रशासनिक ,पुलिस सहित समस्त अमले एवं मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद औऱ आभार व्यक्त करता हूं कि आपके समर्पण तथा सेवा से ही हम नई बुलंदियों को छू सकेंगे।
No comments:
Post a Comment