Saturday, November 10, 2018

मान-सम्मान के लिए लडूंगा चुनाव - मनोज अग्रवाल


कोतमा/आमीन वारसी- कोतमा विधायक की टिकट कट जाने से पार्टी मे काफी घमाशन मचा हुआ है और कोतमा विधायक के साथ-साथ उनके समर्थको ने अपने अपने पदो से इस्तीफा तक देने की बाते सामने आ रही थी परन्तु इस्तीफा भी तो किसे दे क्योकि कांग्रेस कोई और नही असली कांग्रेस हम है। अन्य नगर मे जो भी है वह सब फूल छाप कांग्रेसी है यह बात शनिवार दोपहर 3 बजे कोतमा विधायक ने प्रेस वार्ता कर बताई और यह साफ कर दिया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे मनोज अग्रवाल भी ताल ठोक रहे है जैसी ही यह खबर फूल छाप कांग्रेसियो तक पहुंची तो उनके होश उड गए है कोतमा विधायक ने प्रेस वार्ता मे बताया कि मेरी टिकट काटने के पीछे कोई न कोई षडयंत्र रचा गया है पर टिकट न मिलने के बाद भी मै निर्दलीय रूप से चुनाव लडूंगा।

No comments:

Post a Comment