Monday, October 8, 2018

गौशाला में पशु तस्करो का हमला



 कोतमा/आमीन वारसी- वार्ड क्र 8 निवासी साकिर बक्स पिता क़ादिर बक्स ने थाने में रीपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 8 अक्टूबर सोमवार कि सुबह लगभग 6 बजे कल्याणपुर स्थित गौशाला की देख रेख करने वाला कर्मी अशोक यादव जब गौशाला पहोचा तो देखा कि 11 नग सभी भैस गौशाला के बाहर आँगन बाड़ी के पास खड़े थे जिन्हे देख आश्चर्य हुआ कि रविवार की शाम 7 बजे सभी जानवरों को गौशाला में बंद करके गया था मगर उक्त जानवर बाहर कैसे हैं फिर गौशाला जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था और  एक नंगी चमचाती तलवार पड़ी हुई थी और गौशाला के बाहर एक जोड़ी चप्पल एवं फटा पुराना जीन्स पेन्ट पडा हुआ था जिसमें 260 रुपये रखा था यह सब देखकर अशोक यादव ने अपने मालिक साकिर को जानकारी दी जिनके द्वारा थाने में लिखित सूचना दी गई जिस पर कोतमा थाना प्रभारी आर के वैश्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कल्याणपुर स्थित गौशाला  पुलिस भेजकर मामले की जांच के आदेश दिए पुलिस का कहना है कि मौका मुआयना से यह मालूम होता है कि गौशाला में इस तरह की वारदात कोई पशु चोर या तस्कर ही कर सकते है फिलहाल मौका पंचनामा चप्पल पैंट तलवार जप्तकर लिया गया है साथ ही मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया जल्द ही आरोपी को ढूंढ निकालेंगे।


No comments:

Post a Comment