कोतमा/आमीन वारसी- चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के तमाम दावे खोखले साबित हो दिखाई पड़ रहें है जैसे ही विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई वैसे ही प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त होकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं शासकीय जगह में लगे राजनैतिक पोस्टर बैनर वाल राइटिंग को हटाया जाने लगा क्योकि चुनाव आयोग ने शख्त निर्देश दिए थे उक्त निर्देश को अनूपपुर जिला रिर्टनिंग आफिसर द्वारा जिले में भी जारी किया गया है लेकिन जिला रिर्टनिंग आफिसर का निर्देश कोतमा विधान सभा अंतर्गत अब तक नहीं पहोचा या फिर निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टीम पूरी तरह से निष्क्रिय है शायद तभी कोतमा विधान सभा अंतर्गत जोगी टोला देवगवा चटहा टोला केशवाही मेनरोड स्थित विधायक मद से नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय में राजनैतिक प्रचार प्रसार बोर्ड और विधायक जी की तस्वीर आदर्श आचार संहिता की पोल खोल रही है जो जिले एवं ब्लाक स्तर पर मुस्तैद प्रशासन का मुहँ चिढ़ा रहा है।
Thursday, October 18, 2018
प्रशासन के सारे दावे हो रहे खोखले साबित
कोतमा/आमीन वारसी- चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के तमाम दावे खोखले साबित हो दिखाई पड़ रहें है जैसे ही विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई वैसे ही प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त होकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं शासकीय जगह में लगे राजनैतिक पोस्टर बैनर वाल राइटिंग को हटाया जाने लगा क्योकि चुनाव आयोग ने शख्त निर्देश दिए थे उक्त निर्देश को अनूपपुर जिला रिर्टनिंग आफिसर द्वारा जिले में भी जारी किया गया है लेकिन जिला रिर्टनिंग आफिसर का निर्देश कोतमा विधान सभा अंतर्गत अब तक नहीं पहोचा या फिर निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टीम पूरी तरह से निष्क्रिय है शायद तभी कोतमा विधान सभा अंतर्गत जोगी टोला देवगवा चटहा टोला केशवाही मेनरोड स्थित विधायक मद से नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय में राजनैतिक प्रचार प्रसार बोर्ड और विधायक जी की तस्वीर आदर्श आचार संहिता की पोल खोल रही है जो जिले एवं ब्लाक स्तर पर मुस्तैद प्रशासन का मुहँ चिढ़ा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment