राजनगर -अनूपपुर जिले के सबसे अंतिम छोर पर बसे राजनगर थाना अंतर्गत कई बड़े छोटे दुर्गा पंडाल रखे जाते हैं जिसे देखते हुए राजनगर थाना प्रभारी ने कॉलरी के पंडालों सहित गांव के भी पंडालों का निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा यह कहा गया कि शांति पूर्वक पूजा अर्चना करें कहीं कोई प्रकार से दिक्कत होती है तो हमें सूचित करें !
थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को किया संबोधित -राजनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र वेंकट डांडिया ने सभा पंडाल में उपस्थित महिलाएं व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल जाते वक्त कोई भी आपको परेशान करता है तो हमें तत्काल सूचित करें और थाना प्रभारी ने अपना नंबर भी इन्हें उपलब्ध कराया जिससे हरी गांव में इनकी सराहना हो रही है !
No comments:
Post a Comment