कोतमा/आमीन वारसी - प्रदेश में जैसे ही विधान सभा चुनाव की तिथि तय हुई है वैसे ही प्रदेश का माहौल और गर्म होता नजर आ रहा है सभी राजनैतिक दल आम जनता से कई वादो के साथ अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं एक तरफ मुखिया जी पूरे प्रदेश में गाँव नगर शहर डगर घूम घूम कर जनता का आशीर्वाद बटोर रहे है। वही कांग्रेस भी तैयारियों में है ऐसे ही मुद्दे उठाने के प्रयास में है जिससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचा सकें बीजेपी के 15 साल शासन के बाद लोग अब शिवराज सिंह चौहान से काम काज पर सवाल करना चाहते है अब ऐसे में कांग्रेस इसका पूरा लाभ लेने के फिराक में है और शायद यही वजह है कि मीडिया और अन्य निजी एजेंसियो द्वारा किये गये सर्वे में कांग्रेस पार्टी की जीत की संभावनाए बताई जा रही है। सर्वे के मुताबिक इस बार चुनाव में 15 फीसदी वोटो से कांग्रेस के आगे रहने के आसार दिखाई पड़ रहें है भले ही शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाकर जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत तो यही है कि प्रदेश की आवाम में सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है इसीलिए भाजपा नेताओं को गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा ही करेगी भाजपा को नुकसान- मध्यप्रदेश की 230 वीं विधानसभा सीट एवं शहडोल संभाग की एकलौती समान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा नेताओ में टिकट वितरण को लेकर आपसी खींच तान मचा हुआ है आप यह कह सकते हैं कि पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिससे चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है जिसे शायद प्रदेश आला कमान पार्टी व संगठन नही समझ पा रही है कुछ स्वार्थी प्रवृति के भाजपा नेता अपने स्वार्थ के लिए विधान सभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार का विरोध कर पार्टी व संगठन को गुमराह करने का काम कर रहे है भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन को निशपक्ष रूप से एक बार फिर आम जनता मतदाताओ से सर्वे कराकर चुनाव जीतने लायक कैंडिडेट का चयन कर ही प्रत्याशी की घोषणा करें किसी भी स्वार्थी नेता एवं कार्यकर्ता से रायशुमारी न करें सिर्फ और सिर्फ आम मतदाता ओ की राय लेकर विकास करने योग्य किसी विकास पुरुष नेता को ही चुनें जिससे भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सकें और अगर समय रहते पार्टी व संगठन स्वार्थी नेताओं के घटिया सोच और विचार को नहीं समझ पाई और अगर आलम यही रहा तो बहोत बड़े पैमाने मे भाजपा के बुरे दिन आ सकतें है ।
No comments:
Post a Comment