Saturday, June 10, 2023

किसी भी समाज जाति धर्म धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना निश्चित ही भाजपा को ले डूबेगा


कोतमा- आमीन वारसी-  विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का इन दिनों पूरे देश में हाल बेहाल है और बची खुची कसर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और देवतुल्य कार्यकर्ता समय समय पर पूरी कर ही देते है ! भारतीय जनता पार्टी की वाशिंग मशीन पर धुले हुए तथाकथित भाजपा नेता सत्ता के नशे में इस कदर चूर है कि मानो जैसे भारत देश को इन्ही तथाकथित भाजपा नेताओं ने ही आजाद कराया हो ! शायद इसलिए ये नेता जब चाहे जिसे चाहे किसी भी समाज किसी भी समाज के धर्म गुरुओं का आसानी से अपमान कर सकतें है ! और इन तथाकथित भाजपाईयों का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता! क्योंकि कार्यवाही करनें वाला विभाग भी भलि भाति जानता है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करनें वाला संस्कारी पार्टी का प्रमाण पत्र युक्त नेता है ! ये ऐसा कर ही नही सकता ! चाहे फिर संस्कारी पार्टी के दर्जनों भाजपा नेताओं पर कुकर्म का मामला दर्ज हो ! ये तथाकथित भाजपा नेता जो आपत्तिजनक टिप्पणी करनें में माहिर है ! वही भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के कुकर्मी भाजपा सांसद विधायक नेताओं पर कभी कोई टिप्पणी नही करतें ! इन तथाकथित भाजपा नेताओं से इतना ही कहना है  कि किसी भी समाज जाति धर्म धर्म गुरुओं पर आप बड़ी आसानी से आपत्तिजनक टिप्पणी कर देते है ! 
अगर आप सचमुच देश और समाज की सेवा करनें के लिए राजनीति चोला पहन रखा है तो जंतर मंतर दिल्ली में देश की बेटियों ने कुकर्मी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है ! अगर दम है तो बृजभूषण सिंह के विरुद्ध भी दो शब्द कह दीजिए या लिख दीजिए ! और अगर हिम्मत ना हो देश के लोगों इतना ही बता दीजिये कि भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ आदोंलन कर रही पहलवान बहन बेटियां देश द्रोही है ! आप और आपके कुकर्मी सासंद एक सच्चे देश भक्त है ! बाकी देश की सत्ता और सत्ता धारियों के खिलाफ आवाज़ उठाने वाला सरकार से सवाल पूछने वाला हर शख्स देश द्रोही है ! 

ऐसा ही एक ताजा मामला सामनें आया है जहाँ संस्कारी पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कोतमा मंडल अध्यक्ष अतल ब्यौहार जी का है ! बीते दिनों 8 जून गुरुवार को सेन समाज के लोगों द्वारा थाने में जाकर अतल ब्यौहार द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में सेन (नाई) समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करनें पर राष्ट्रीय सेन समाज उपाध्यक्ष संजय सेन की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया ! साथ ही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतल ब्यौहार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही करनें की मांग की गई ! संजय सेन ने कहा कि सभी जातियों से मिलकर एक समाज का निर्माण होता है जिसमें सभी समाज के लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है किंतु भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतल ब्यौहार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी जाति को नीचा दिखाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया जिससे हमारा समाज पूरी तरह आहत है ! साथ ही उनके इस टिप्पणी से समाज में आपसी वैमनस्यता एवं शांति भंग होने का खतरा है ! संजय सेन ने आगे कहा कि अतल ब्यौहार अपनें फेसबुक अकाउंट से पत्रकार साथियों को भी अपमानित किया है ! ऐसे दुराग्रह से ग्रसित मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को कार्यवाही कर तत्काल ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए ! निश्चित ही इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से सेन समाज काफ़ी आहत हुआ है ! 

लेकिन हम आपको बता दे कि फिर भी भारतीय जनता पार्टी  इस तरह की कोई कार्यवाही नही करने वाली ! बल्कि पुलिस को कार्यवाही करनें से भी रोकेगी ! चाहे फिर आप ज्ञापन देते रहिये या फिर धरनें पर बैठ जाईये इससे भारतीय जनता पार्टी कोई फर्क नही पड़ता ! अब बृजभूषण मामलें को ही देख लीजिए पहलवान बेटियों के साथ साथ लाखों लोग कार्यवाही की मांग कर रहें लेकिन पूरी की पूरी भाजपा बृजभूषण सिंह के आगें नतमस्तक नज़र आ रही है ! पहलवानों का आदोंलन चलतें महीनों हो गए! लेकिन आज तक किसी भी भाजपा नेता ने कुकर्मी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया शोसल मीडिया के माध्यम से विरोध नही किया गया ! इसका मतलब साफ़ है कि भाजपा नेताओं की नज़र में कुकर्मी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह बेदाग़ है ! 
और आदोंलन कर रही पहलवान बेटियां सहित लाखों लोग देश द्रोही वगैरह वगैरह है ! बहरहाल तथाकथित भाजपा नेताओं द्वारा आसानी से किसी भी समाज जाति धर्म एवं धर्म गुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनें का असर भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में निश्चित ही देखने मिलेगा !

No comments:

Post a Comment