कोतमा- आमीन वारसी- बीच बाज़ार सड़क पर खड़े भाजपा पदाधिकारी के वाहन को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी का अहंकार सर चढ़कर बोल रहा ! आज शाम लगभग 7 बजे ग्रहवार प्रेस पंकज पान दुकान के सामने बीच सड़क पर वाहन क्रमांक एम पी 54 सी 1034 गाड़ी रजिस्टेशन अनुसार वाहन मालिक संतोष सोनी निवासी निगवानी का है जिसमें भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लिखा हुआ है! आज से कुछ दिन पहले रविवार को शाम लगभग 4 बजे दीप चंद गुप्ता किराना दुकान के सामने उक्त वाहन बीच बाज़ार बीच सड़क खड़ी करके भाजपा पदाधिकारी द्वारा शापिंग किया जा रहा था! लेकिन यह सोचकर नज़र अंदाज कर दिया गया कि शायद कुछ आवश्यक कार्य होने के कारण वाहन सड़क पर खड़ी है लेकिन आज समझ में आया कि ये भाजपा का अहंकार है जो सर चढ़कर बोल रहा है! अब सवाल यह है कि क्या इन भाजपा पदाधिकारियों को बीच बाज़ार बीच सड़क पर वाहन खड़ा करके शापिंग करना भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों का अहंकार नही तो और क्या है! आखिर ये संस्कार भाजपा पदाधिकारियों को मिलता कहाँ से है! सीधी सी बात है पूरे देश वासियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी से ही मिलता होगा! क्योंकि एक आम आदमी में ऐसे संस्कार नही होते और ना ही ऐसा अहंकार ये तो सिर्फ राजनैतिक दलों के लोगों में ही पाया जाता है !
No comments:
Post a Comment