Thursday, June 9, 2022

इंजीनियर सीएमओ एवं परिषद की देखरेख में बन रही गुणवत्ता विहीन सड़क और नाली


कोतमा- आमीन वारसी- इन पांच सालों में नगर पालिका अंतर्गत हुए निर्माण कार्यो में जिस तरह से भ्रष्टाचार युक्त गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है ! शायद ही किसी और कार्यकाल में किया गया होगा! नगर में हुए समस्त निर्माण कार्य की जाचं कराई जाए तो एक भी काम ऐसा नही किया गया जिसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा गया हो! जैसे ही टेंडर हुआ इंजीनियर सी एम ओ और परिषद के लोग ठेकेदार से अपना अपना कमीशन एवं पार्टी सार्टी लेकर मौन हो गए ! फिर ठेकेदार निर्माण कार्य कैसे कर रहा इससे जिम्मेदारों को कोई मतलब नही नगर की जनता का पैसा बर्बाद हो रहा इससे भी कोई लेना देना नही ! 

डस्ट डालकर सड़क की हाइट हो रही मेंटेन- 

वार्ड नं 4 नगर पालिका कार्यालय मुख्य द्वार में लाखों रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा जिसमें ठेकेदार द्वारा सड़क की ऊचाई फोट्टी एम एम गिट्टी सीमेंट मसाला से बेस बनाने की जगह गिट्टी का डस्ट राखड़ मिट्टी से मेंटेन किया जा रहा ! मतलब ये कि इंजीनियर सीएमओ और परिषद को ठेकेदार द्वारा दिए जानें वाला कमीशन वगैरह वगैरह नवनिर्मित सड़क में डस्ट मिट्टी डालकर मेंटेन किया जा रहा ! 

पेवर ब्लॉक पत्थर है या कचड़े का ढेर-

वार्ड नं 4 में ही मुक्ति धाम के पास बन रही नवनिर्मित नाली पर पेवर ब्लॉक पत्थर लगाया जाना है ! वो पेवर ब्लॉक पत्थर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पेवर ब्लॉक पत्थर निकला हुआ पुराना पत्थर है ! अब ढेर लगा हुआ पेवर ब्लॉक पत्थर खराब है या फिर अच्छा ये तो इंजीनियर सीएमओ परिषद के लोग ही बता सकतें है ! वैसे तो वार्ड वासियों का कहना है कि पेवर ब्लॉक पत्थर खराब है जिसें लगाया जा रहा !

रात के अंधेरे में चल रही ये अंधेर गर्दी-

वार्ड वासियों द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क व नाली निर्माण कार्य दिन में तेज धूप होने की वजह से ठेकेदार द्वारा रात में कराया जा रहा ! अगर दिन में किया जाता तो भी कोई फर्क नही पड़ता वो इसलिए कि काम कैसे करना है ये ठेकेदार इंजीनियर सीएमओ परिषद के लोगों के बीच आपस में पहले से ही तय हो जाता है ! 


जिम्मेदारों ने नही किया काल रिसीव-

जब इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप झारिया से उनके मोबाइल नंबर 9406782069 पर बात कर जानकारी चाही गई तो सीएमओ साहब ने काल रिसीव नही किया! वही कोतमा नगर पालिका की महिला इंजीनियर ओमवती जी से भी उनके मोबाइल नं 7898533339 पर  काल करके उक्त निर्माणाधीन सड़क की लंबाई एवं ऊचाई की जानकारी चाही गई तो मैडम ने कहा कि देखकर बता पाऊगी और समाचार लिखें जानें मैडम कोई जानकारी नही दे पाई ! 

फिर कोतमा नगर पालिका के सबसे बड़े इंजीनियर साहब अजय विश्वकर्मा जी को उनके मोबाइल नं 7000595127 पर काल किया तो  बड़े इंजीनियर साहब ने भी फोन रिसीव नही किया ! क्या करें आज कल मोबाइल पर सब जानकारी मिल जाती है कि किसने काल किया है ! शायद इसी डर से फोन रिसीव नही किया गया! कोई बात नही समाचार के माध्यम से मै एक समाचार पत्र का प्रतिनिधि होने के नाते कोतमा नगर पालिका के जिम्मेदार सीएमओ इंजीनियर और जनप्रतिनिधियों से पूछना चाहता हूँ कि उक्त निर्माणाधीन सड़क की ऊंचाई कितनी है और कितनी बनाई जा रही जिसका टेंडर वर्क आडर स्टीमेट पेपर शोसल मीडिया में वायरल कर सार्वजनिक करें साथ ही नाली निर्माण कार्य पेवर ब्लॉक पत्थर कहा और किस दुकान से खरीदा गया है उसका बिल भी सार्वजनिक करें ! जिससे उक्त दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही करने में मदद मिले और नगर की आमजनता भी जान सकें कि आखिर चल रहें निर्माण कार्य में कितनी सच्चाई है ! 

No comments:

Post a Comment