Thursday, February 3, 2022

तो क्या भाजपा नेता मनीष गोयनका नानू बन बैठा है भू माफिया- हरिजन बेवा बुजुर्ग महिला की जमीन पर कर लिया कब्जा

कोतमा- आमीन वारसी- भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन की छवि धूमिल करने के साथ ही पार्टी को दागदार करने वाले पूर्व प्रभारी मंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जी के चहेते भारतीय जनता पार्टी कोषाध्यक्ष कोतमा नगर के सेठ जी दानदाता परम सम्मानीय मनीष गोयनका नानू का एक के बाद एक नए नए कारनामे सामने आ रहें है! इससे पहले कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का पैरीचुआ शुक्ला ढाबा के पास नेशनल हाईवे से लगी फरियादी देवेंद्र तिवारी निवासी वार्ड नं 12 गोविन्दा कालरी कोतमा की 4 वर्ष पुरानी भूमि खसरा नं 17 के अंश भाग पर बने बाउंड्री बाल को तोड़कर जबरन नानू ने अपना कब्जा कर लिया है! और फरियादी देवेंद्र तिवारी अपनी रोजी रोटी छोड़कर अपनी भूमि पाने के लिए मनीष गोयनका नानू द्वारा दिए गए थाना एवं तहसील न्यायालय का चक्कर काटने का काम कर रहा है! 

बुजुर्ग बेवा महिला की भूमि पर भी कब्जा-

वार्ड नं 8 मगरदहा टोला निवासी बुजुर्ग महिला झुनिया बाई बेवा स्व रामनाथ कुम्हार ने कोतमा तहसील सहित अजाक थाना अनूपपुर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कोतमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का  गोहन्ड्रा में मेरी पुस्तैनी भूमि जिसका खसरा नं 608,609,610,611,602/1,602/2, राजस्व रिकार्ड में मेरे पति स्व रामनाथ कुम्हार का नाम दर्ज है! एवं उक्त भूमि पर मेरा लगभग 50 वर्ष से खेती किसानी करते आ रहें है!मुझे एवं मेरे परिवार को बिना कोई सूचना दिए मेरी भूमि पर कृषि कार्य हेतु बनाएं गए वर्षों पुराने मेढ़ को जेसीबी मशीन से तोड़कर तहस नहस कर दिया गया! जब आसपास के लोगों द्वारा मुझे व मेरे परिवार को जानकारी दी गई तो हम लोग मौके पर जाकर देखें और मनीष गोयनका नानू एवं उसके साथी  हमारीे जमीन पर जेसीबी मशीन चला रहें थें!तो मैंने कहा कि हमारीे जमीन पर जेसीबी मशीन क्यों चला रहें तो मनीष गोयनका नानू कहता है कि ये मेरी जमीन है मैं गरीब महिला रोकने की कोशिश की तो नानू गोयनका एवं उसके साथी गाली गलौज करने लगे मनीष गोयनका नानू द्वारा कहा गया कि मेरे काम में टांग अड़ाओगे तो जान से मरवा दूगां!यहाँ से चले जाओ और पटवारी को बुला लाओ और अपनी जमीन ढूंढ लो! 

 नानू गोयनका की दबंगई से परेशान आमजन-

जी हाँ मनीष गोयनका नानू अब नगर के सीधे साधे मजदूर किसान गरीब लोगों की जमीन लूटने का काम कर रहा पहले लोगों की जमीन पर बने बाउंड्री बाल पुस्तैनी कब्जा पर जेसीबी मशीन चलाकर तहस नहस कर देता है फिर बाद में कहता है ये मेरी जमीन है जाओ तहसीलदार पटवारी बुला लाओ और अपनी जमीन ढूंढ लो अब फरियादी मजदूर अपनी मजदूरी छोड़ कर मनीष गोयनका नानू द्वारा दिए गए इस नए काम पर लग जातें है !क्या करें गरीब मजदूर जो ठहरे और मनीष गोयनका नानू नगर का धन्नासेठ साथ ही भारतीय जनता पार्टी का चहेता एवं फाइनेंसर है !अब मजाल है भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में फलफूल रहें  मनीष गोयनका नानू का कोई कुछ बिगाड़ले! 

फरियादियों की फरियाद नही सुन रहा राजस्व व पुलिस विभाग- 

भाजपा नेता मनीष गोयनका नानू द्वारा प्रताड़ित किए गए पीड़ितों की फरियाद कोतमा पुलिस एवं राजस्व अमला सुनने से मना कर रहा !पीड़ितों ने बताया कि कोतमा थाने में मनीष गोयनका नानू द्वारा किए गए अत्याचार की शिकायत करने गए थें लेकिन पुलिस मनीष गोयनका नानू के विरुद्ध कार्यवाही करने से मना कर देती है ! वही कोतमा तहसील में पदस्थ तहसीलदार आर आई पटवारी भी मनीष गोयनका नानू का नाम सुनते ही जमीन का श्रीमाकंन करने में आनाकानी करते है! आखिर ऐसा क्यों जैसा कि सभी जानतें है कि मनीष गोयनका नानू का भारतीय जनता पार्टी में अच्छा खासा प्रभाव है साथ ही अनूपपुर जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री संजय पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम का संरक्षण प्राप्त है और ये किसी से छिपा नही है !तो इन अधिकारी कर्मचारियों को निलंबन एवं स्थानांतरण का डर सता रहा है !इसलिए फरियादियों की फरियाद नही सुनी जा रही! 

इनका कहना: फरियादिया ने शिकायत की है जाचं कराकर जाचं उपरांत दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी!
आर एन आर्मो
डीएसपी थाना अजाक अनूपपुर!

No comments:

Post a Comment