Tuesday, August 24, 2021

पीड़ित किसान जीवन कल कर सकता है प्रभारी मंत्री के सामने आत्म दाह

 
कोतमा- पीड़ित किसान जीवन लाल चर्मकार ने बताया कि कल 25 अगस्त को ज़िले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह के कोतमा भ्रमण के दौरान मंत्री जी के सामने आत्मदाह करने की बात कही है जीवन लाल चर्मकार ने बताया कि बीते 4 वर्ष से नेशनल हाइवे 43 शहडोल से छत्तीसगढ़ सीमा तक नव निर्मित सड़क में अधिग्रहित हुई मेरी पुस्तैनी भूमि का मुआवजा नही दिया गया जबकि मेरे द्वारा कई बार शासन प्रशासन को पत्राचार कर अवगत कराया गया लेकिन मुझ पीड़ित की किसी ने नही सुनी इसलिए मेरे पास आत्म दाह करने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नही बचता।

No comments:

Post a Comment