कोतमा-आमीन वारसी- थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मनमारी निवासी फरियादी मोती लाल पिता राम प्रसाद ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मेरे पिता राम प्रसाद मीरा खदान में कार्यरत थें जो दिनांक 30-9-2020 को रिटायर हो गए है अपने कार्यकाल के दौरान पैसे की आवश्यकता पड़ने पर दिनांक 21-8- 2017 को भालूमाडा गेट दफाई निवासी इकरामुददीन पिता सहाबुददीन से 3,40000 कर्ज तीन लाख चालीस हज़ार रुपये सौ रूपये के स्टाम्प पेपर मेरे पिता राम प्रसाद से लिखा पढ़ी कराके दिया था।लिखा पढ़ी उपरांत हर महीने 3,40000 रूपये कर्ज का 25000 पच्चीस हजार रूपये ब्याज लेता रहा जब मेरे पिता राम प्रसाद रिटायर होकर घर आए उसके बाद इकरामुददीन पिता सहाबुददीन मय ब्याज सहित 20 लाख 500 रूपये मोबाइल फोन पे एवं चेक के माध्यम से ले लिया गया लेकिन फिर भी और पैसे के लिए परेशान कर रहा है।फरियादी की शिकायत पर थाना प्रभारी आर के बैस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 386, भा द वि 3,4 कर्जा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया।पुलिस अधीक्षक की सूदखोरो के विरुद्ध पूरे जिले में चलाई जा रही माफिया अभियान कार्यवाही सराहनीय है निश्चित ही वर्षों से सूदखोरी के जाल में फसे लोगों को निजात मिलेगी।
No comments:
Post a Comment