कोतमा- आमीन वारसी- पुलिस की बड़ी सफलता 45 हजार का 150 लीटर नकली किया ऑयल जप्त 3 जुलाई को थाना प्रभारी आर के बैस को मुखबिर से सूचना मिली की मनेंद्रगढ़ रोड अकरम पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति के द्वारा काफी दिनों से नकली इंजन आयल बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल ही पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह बैस सहायक उपनिरीक्षक बृजेश पांडे लियाकत अली प्रधान आरक्षंक अरविंद राय आरक्षक भानु प्रताप दिनेश किराडे के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही किया तो मौके पर अलग-अलग कंपनियों के रैपर आयल के डिब्बे पैक मिले एवं ड्रम में नकली आयल भरा था जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420 आईपीसी एवं कॉपी राईट्स 1957 की धारा 63 के तहत गिरफ्तार किया।
यह सामान किया जप्त
पुलिस ने मौके से एक ड्रम में लगभग 150 लीटर नकली इंजन आयल 16 डिब्बे 1 लीटर के सफेद रंग के 18 डिब्बे 1 लीटर के भूरे रंग के 20 डिब्बे कार्टून में पैक 12 डिब्बा 900ml का अलग-अलग कंपनियों के रेफर जिसमें कैस्ट्रॉल हीरो कंपनी के एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रेस आयल निकालने वाला पंप रैपर कुल कीमती ₹45000 का एवं आरोपी के घर से एक खाली ड्रम जप्त किया ।
यह है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय साजवानी पिता जेठानंद 36 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 कोतमा यजीद अली पिता अब्दुल मसी निवासी वार्ड क्रमांक 1 कोतमा के द्वारा काफी दिनों से नकली ऑल बनाकर बेचने का काम किया जा रहा था। ज्ञात हो कि काफी दिनों से कोतमा पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नकली इंजन आयल बनाकर अलग-अलग कंपनियों के डिब्बे में पैक कर बेच रहे हैं।
इनका कहना:
मुखबिर से सूचना मिली की मनेंद्रगढ़ रोड में मोटर साइकिल की दुकान में नकली इंजन आयल बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है छापामार कार्यवाही करते हुए इंजन आयल अलग-अलग कंपनियों के रैपर सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आर के बैस
थाना प्रभारी कोतमा
No comments:
Post a Comment