Wednesday, March 3, 2021

कदम टोला दवाई दुकान से प्लेन दवाई खरीदता नाबालिग

 
कोतमा- आमीन वारसी-थाना अंतर्गत वार्ड नं 11 कदम टोला में शराब ठेकेदार द्वारा अवैध शराब दुकान खुलवाकर खुलेआम शराब बेची जा रही जिसमें नाबालिग भी अछूते नही है आज बुधवार सुबह लगभग 11 बजे कोतमा भाजपा मंडल पद अधिकारियों द्वारा कदम टोला में फलफूल रहें अवैध शराब दुकान भ्रमण के दौरान देखा गया कि शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा नाबालिको भी को शराब परोसी जाती है।जिस पर मंडल पद अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना देकर छापा मार कार्यवाही कराई गई।अब सवाल यह है कि आखिर किसके सह पर व किसकी अनुमति से कदम टोला में अवैध  शराब दुकान सजाई गई है।जाहिर है शराब ठेकेदार को शासन प्रशासन का अभयदान होगा क्योकि शासन को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले शराब ठेकेदार ही है साथ ही शराब ठेकेदार द्वारा  तथाकथित नेताओं को समय-समय पर अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाती है इसलिए शराब ठेकेदार के विरुद्ध आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जाती जिससे शराब ठेकेदार बेखौफ़ होकर जगह-जगह अवैध शराब दुकान संचालित कर रखा है।बहरहाल कोतमा भाजपा मंडल पद अधिकारी पुष्पेद्र जैन आशुतोष सराफ देव शरण सिंह अभिषेक त्रिपाठी रिंकू चौरसिया सहित मीडिया द्वारा कदम टोला में संचालित अवैध शराब दुकान पर कार्यवाही कराई गई।

No comments:

Post a Comment