Saturday, July 25, 2020

विकास पुरुष द्वारा स्वीकृत कार्य पर लगी मुहर

 
कोतमा- आमीन वारसी/ वर्ष 2016-17 में यशस्वी नगर पालिका अध्यक्ष विकास पुरुष नेता स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी द्वारा नगर के वार्डो में अनेकों निर्माण कार्य करने की स्वीकृति दी गई थी और एक के बाद एक उक्त स्वीकृत कार्यों पर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा मुहर लगा रही है।बताते चलें कि वर्ष 2017 में यशस्वी नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश सोनी जी का 5 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हुआ था और अपने कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने दर्जनो निर्माण कार्य करने की मंजूरी दे दी थी।जैसे कोतमा बाज़ार वार्ड नं 2 एवं 3 में अधोसंरचना योजना के तहत माडल रोड का निर्माण वार्ड नं 4 में गल्स हास्टल से केरहा नाला तक नाली निर्माण केशवाही रोड बंजारा चौक से केरहा नाला तक रोड के दोनों ओर आर सी सी नाली निर्माण वार्ड नं 5 एवं 6 बंजारा होटल से पीपल चौक तक नाली एवं सड़क निर्माण वार्ड नं 7 सदाबहार होटल से पुलिया तक नाली निर्माण वार्ड नं 4 रणवीर ढाबा से सरस्वती स्कूल तक सड़क निर्माण एवं हरिजन मोहल्ला तक सड़क निर्माण वार्ड नं 8 एफ सी आई गोदाम से राम भरोसे के घर तक नाली निर्माण उत्कृष्ट विद्यालय से रेस्ट हाउस पुलिया तक नाली निर्माण वार्ड नं 9 इस्लाम गंज बेबी गुप्ता के मकान से सूरज यादव के घर कलमुड़ी तक सड़क निर्माण सहित मिनी अंडर ब्रिज सड़क निर्माण वार्ड नं 10 अजीत जैन के बाड़ा से पार्क तक सड़क निर्माण एवं भालूमाडा रोड के दोनों ओर कालेज तिराहे से पुलिया तक नाली निर्माण वार्ड नं 14-15 में प्लेट फार्म से स्कूल मोहल्ले तक रोड निर्माण सहित अनेकों निर्माण कार्य करने की स्वीकृति प्रदान करें थे कार्यकाल समाप्त हो जानें के कारण पूरा नही कर पाए थे।देर से ही सही लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी धर्मेद्र वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश सोनी जी द्वारा स्वीकृत कार्यों को अमलीजामा पहना रही है।लगभग लगभग सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण हो रहें है इसी क्रम में वार्ड नं 9 कलमुड़ी रोड एवं मिनी अंडर ब्रिज कार्य प्रगति पर है वार्ड नं 9 के लोगों ने नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य की सराहना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment