कोतमा/आमीन वारसी - आपने अक्सर देखा होगा कि क्रेशरो में पत्थर तोड़ने पीसने का काम किया जाता है लेकिन बीते कुछ दिनों से नगर में संचालित एक क्रेशर में ताश के पत्ते पी से जा रहें और इस खेल में माने जाने बावन परी के खिलाड़ी हिस्सा लेते है कोतमा भालूमाडा जमुना राजनगर बिजुरी सहित छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी अपनी शिरकत करते है अल सुबह से देर रात तक उक्त क्रेशर में जुआड़ियो जमावड़ा लगा रहता है।कुछ इस तरह की जानकारी प्राप्त है कि बावन परी के खेल का संचालन खादी और खाकी मिलकर कर रहे हैं।बताया जा रहा कि उक्त बोल्डर पत्थर तोड़ने वाले क्रेशर को 75 हज़ार रुपये महीने के हिसाब से किराए पर लिया गया है किराएदार का नाम तिवारी जी बताया जा रहा है।खादी पहने हुए तिवारी जी सिर्फ अवैध कार्य करने के लिए ही राजनीति चोला ओढ़े हुए है पार्टी कोई भी सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन तिवारी जी अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए राजनैतिक आकाओ की चौखट पर माथा टेकने पहोच ही जाते है।तिवारी जी भारतीय जनता पार्टी व संगठन का प्रमाण पत्र रखें हुए है लेकिन अपने अवैध कारोबार पर परवान चढ़ाने के लिए इन दिनों कांग्रेस नेताओं की चौखट पर माथा टेक रहें है जिससे अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ आबाद रहें।तिवारी जी का अवैध उत्खनन परिवहन कार्य में भी अच्छा खासा सहयोग रहा है इसके एवज में तिवारी जी पर अवैध उत्खनन परिवहन करने का मामला भी पंजीबंध है।वही दूसरी ओर खाकी पहने हुए एएस आई महोदय जुआ फड़ संचालन में भरपूर सहयोग प्रदान किए हुए है सिर्फ जुआ फड़ ही नही कोतमा क्षेत्र में किए जा रहे तमाम अवैध कार्यो में भी संलिपत है।एएस आई महोदय के आशीर्वाद से कई अवैध कारोबारियो का घर आबाद है।नगर की जनता ने पुलिस अधीक्षक महोदया व कोतमा थाना प्रभारी से नगर में संचालित क्रेशर पर चल रहें जुआ फड़ संचालक पर कार्यवाही करने की मांग कि है।
No comments:
Post a Comment