Sunday, September 29, 2019

यह व्यक्ति चोर है जिसनें शासन के 64 लाख रुपए का गोलमाल किया


कोतमा/आमीन वारसी- ऐसा हम नही बदरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जांच रिपोर्ट कह रही है वक्त है बदलाव का यकीनन मध्यप्रदेश में जैसे ही सत्ता में बदलाव हुआ वैसे ही एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी शासन काल में शासकीय पैसों का बंदरबाट करने वाले सफेद पोश चोरों को बेनकाब किया जा रहा है।

भाजपा शासन काल में कांग्रेसी की बल्ले बल्ले-

 एक ओर अनूपपुर जिले के भाजपाई अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान बखान  करने में लगें रहें दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का नेता जिला पंचायत सदस्य पति राज कुमार शुक्ला तत्कालीन भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए 64 लाख रुपए डकार गया और मज़े की बात यह है कि भाजपा को पता भी नही चला कि उन्हीं की सरकार में कांग्रेसी हाथ साफ कर रहा है। यह तो प्रदेश की कमलनाथ सरकार का एहसान मानें की भ्रष्टाचारियों को बेनकाब कर रही है चाहे फिर कांग्रेस पार्टी का ही पदअधिकारी या कार्यकर्ता क्यो न हो चोरी तो चोरी है कमलनाथ सरकार वाकई बधाई के पात्र है जो भ्रष्टाचारियों को उनके सही स्थान पर पहोचा रही है भ्रष्टाचारियों का उचित स्थान जेल की सलाखें ही है। ऐसे ही एक चोर की जांच अनूपपुर कलेक्टर के आदेश अनुसार चल रही थी जांच उपरांत चोर पकड़ा गया अब आप पूछें कौन है तो बता दे कि कांग्रेस पार्टी का नेता  अनूपपुर जिला पंचायत सदस्य पति राज कुमार शुक्ला को दोषी पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी की शिकायत पर भालूमाडा थाने में मामला दर्ज है ।

ब्लाक अध्यक्ष मनोज सोनी ने  की थी शिकायत-

कोतमा ब्लाक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी ने पूर्व में शिकायत की थी जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा एक टीम गठित कर बदरा सीईओ अरुण कुमार पिता स्व. चंद्रभान भारद्वाज उम्र 45 वर्ष निवासी बलौदा थाना बलौदा जिला-जांजगीर चापा मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदरा द्वारा उक्त मामले की जांच कराई गई जिसमें राजकुमार शुक्ला निवासी देवगंवा द्वारा भारी पैमाने पर नियम विरुद्ध विकास कार्य करने के नाम पर अनियमितता बरतते हुए शासकीय पैसे का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया गया जिस पर 28/09/2019 को भालूमाड़ा थाने में मुख्य कार्यपालन अधिकारी,बदरा द्वारा शिकायत की गई। एक ही फार्म के नाम पर आर्थिक रूप से अनियमितता वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019 तक कुल 64,44,205.85 रुपये का भुगतान प्रस्तुत बिल बाउचर के जांच के दौरान भुगतान किया गया है।आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य दुलहरा तालाब 15/06/2019 को 1,32,000 रुपये,आरसीसी पुलिया निर्माण 50,600,एवं 1,98,500 रुपये,पुलिया निर्माण कार्य कोयली घटान 04/06/2019 को 3,37,036 रुपये,2,09,700 रुपये निकाले गए। उदित गुप्ता के खेत के पास पुलिया निर्माण कार्य 19/06/2018 को 1,27,000 की हेराफेरी चरहा टोला स्कूल के पीछे,2,49,000 की हेराफेरी,मंटोलिया चौराहा पुलिया निर्माण 06/05/2018 को 19,250 रूपये,आरसीसी पुलिया निर्माण मुण्डामाडा नाला के पास 02/05/2018 को 6,70,000 आरसीसी पुलिया निर्माण 2,49,840 रुपये,33000 रुपये,34000 रुपये,33000 रुपये,34000 रुपये,33000 रुपये,33000 रुपये, आरसीसी पुलिया निर्माण मुण्डामाडा नाला के पास 7,49,700 रुपये।

हैंडपंप के नाम पर लाखो का खेल-

कांग्रेस नेता राजकुमार शुक्ला का भ्रष्टाचार का खेल यही नहीं रुका हैंडपंप उत्खनन पर भी लाखों की हेराफेरी की गई गोकुल के घर के पास 25/12/2017 को 1,00,000 रुपये,ललउ नापित के घर के पास 1,00,000 रुपये ऐसे ही हैंडपंप उत्खनन के नाम पर लगभग 17,04,999.85 रुपये,हैंडपंप उत्खनन कार्य के नाम पर 28/07/2016 को 3,50,000 रुपये एवं ऐसे ही हैंडपंप उत्खनन के नाम पर लगभग दसों लाख रुपये की हेराफेरी की । म.प्र. पंचायती सामग्री तथा माल क्रय अधिनियम 1999 के अंतर्गत नियम 3 एवं भंडारण क्रय एवं सेवा उपार्जन क्रय माल पंचायत द्वारा रुपये 20,000 रुपये से अधिक लागत की सामग्री के लिए आमंत्रित करना तथा सचिव सरपंच द्वारा निविदा या कोटेशन आमंत्रित नहीं किया गया एवं लगे बिल की नाम की दुकान नहीं होना पाया गया एवं बिना टिन न. के बिना जीएसटी के लगातार राजकुमार शुक्ला के फर्म के खाते में ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य कराने के नाम पर ग्राम पंचायत से भुगतान होते रहे सचिव सरपंच,इंजीनियर,पूर्व सीईओ,सब आँखो में पट्टी बांधकर भ्रष्टाचार के इस खेल में लिप्त रहे भ्रष्टाचार के नए नए अध्याय जिला पंचायत अनूपपुर के सदस्य का पति राजकुमार शुक्ला द्वारा लिखा जा रहा था और अधिकारी कमीशन लेने के चक्कर में पूरा गोलमाल करते रहे और आज लगभग 65 लाख रुपए के शासकीय पैसे का गमन कर,उपयोग कर,बिलो में हेराफेरी करता रहा शिकायत पर  भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अपराध क्र 393/2019 धारा 409,120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

इनका कहना:

मुख्य कार्यपालन अधिकारी,बदरा  जांच उपरांत राजकुमार शुक्ला द्वारा शासकीय पैसे का दुरुपयोग और हेराफेरी करने की शिकायत की गई है जिस पर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

त्रिवेणी त्रिवेदी
उपनिरीक्षक
थाना प्रभारी, भालूमाड़ा

No comments:

Post a Comment