कोतमा/आमीन वारसी- सरकारे लाख कड़े कानून बना दे हरिजन आदिवासीयो गरीबों के हित और सुरक्षा के लिए किन्तु आज भी हरिजन आदिवासियों के ऊपर अत्याचार व मारपीट करते हुऐ खुलेआम नजर आते है उन्हें कानून नाम का डर जरा सा भी नहीं होता ।ताजा मामला व्यंकट नगर चौकी का है शिकायतकर्ता पीडित महिला इंद्रा चौधरी निवासी ग्राम मुण्डा द्वारा दिनांक 22/01/2019 को लिखित शिकायत बेंकटनगर चौकी पर की गई कि दिनांक 21/01/2019 को लगभग रात के 11:30 बजे अपने घर में खाना खा कर अपने बच्चों के साथ बैठी थी और मेरे पति संतोष चौधरी पुराने घर मुण्डा में अपने माँ बाप के पास गए हुए थे तभी पंकज कुमार गुप्ता पिता श्रवण कुमार गुप्ता, संतोष कुमार राठौर पिता द्वारिका राठौर एवं शैलेंद्र कुमार तिवारी निवासी बेंकट नगर निवासी महुदा द्वारा मेरे घर के सामने शराब के नशे में जातिसूचक गालियाँ और माँ बहन की गालियां चिल्ला चिल्ला कर देने लगे जब मैं बाहर निकली तो पीड़िता महिला ने पूछा आप लोग गाली गलौज क्यो कर रहे हो तभी और भी अभद्र जातिसूचक गाली गलौज करने लगे और धमकी देने लगे जिसको लेकर पीड़ित महिला ने चौकी में जा कर शिकायत की जातिसूचक गाली गलौज एवं धमकी देने वाले उक्त व्यक्तिओ के खिलाफ जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए ।
पुलिस ने 155 की कार्यवाही कर किया मामले को रफा दफा- पीड़ित महिला इंदिरा चौधरी द्वारा आप बीती लिखित नामजद शिकायत के उपरांत पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच न करते हुए पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। जानबूझकर जातिसूचक गाली गलौज व धमकी देने वाले उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध sc/st धारा के तहत मामला दर्ज न कर,धारा 155 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच अधिकारी ने मामले को लीपा पोती कर दिया।जिससे मामले में आरोपी व्यक्तियों के हौसले बुलंद हो गए।
पीड़ित महिला पहुँची पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास- पीड़ित महिला इंद्रा चौधरी की शिकायत पर बेंकटनगर चौकी जांच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर सही कार्यवाही न होने पर दिनांक 28/01/2019 को पुलिस अधीक्षक एवं आजाक थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर के आप बीती घटना बताई और आरोपित के विरुद्ध सही जांच कर न्याया पाने की गोहार लगाई।
पीड़ित महिला के पति पर हुआ जानलेवा हमला- इंद्रा चौधरी पति संतोष चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर और आजाक थाने में उपरोक्त मामले की शिकायत के उपरांत भी उसके पति संतोष चौधरी पर दिनांक 04/02/2019 को रात्रि लगभग 8 बजे अपने घर से मोहल्ले की ओर जा रहा था तभी संतोष कुमार राठौर एवं उसके साथियों ने मिलकर सुनसान जगह पर चार पहिया वाहन रूकवाकर गाड़ी की चाभी निकाल कर जातिसूचक गाली गलौज करने लगे और मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई।धमकी यह भी दी जा रही थी कि उपरोक्त शिकायतें वापस ले लो नही तो सम्पूर्ण परिवार जान से हाथ धो बैठेगा। संतोष चौधरी व उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद बहुत डरा एवं सहमा हुआ है।संतोष चौधरी द्वारा दिनांक 05/02/2019 को थाना जैतहरी,अनूपपुर में पूरी घटना की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गोहार लगाई।
कहना है-शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत सही तथ्य पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
भानु प्रताप सिंह
थाना प्रभारी-जैतहरी
No comments:
Post a Comment