Friday, January 18, 2019

शिक्षा के मंदिर को दागदार करने पर आमादा छात्र शेन


 कोतमा- मामला कोतमा क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट कोतमा का है जहां 11 वीं कक्षा का शेन नामक छात्र जोकि शर्ली सैमुअल्स नमक शिक्षिका का भतीजा है विगत वर्षों में भी इस छात्र पर शिक्षकों से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया था किंतु स्कूल प्रशासन की लगातार कृपा दृष्टि से यह छात्र के हौसले लगातार बुलंद होते चले गए और आज नौबत यहां तक आ गई की स्कूल के ही एक सबसे अनुभवी शिक्षकों में शुमार जुबेर अहमद के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार यह छात्र संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त था जब शिक्षक जुबेर अहमद ने इस बात पर छात्र जेन की शिकायत प्राचार्या महोदया सिस्टर मरियम से की तो छात्र ने अपना आपा खो दिया और शिक्षक जुबेर अहमद से अभद्रता करने लगा साथ ही प्राचार्या के सामने ही शिक्षक पर हाथ छोड़ दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक जुबेर अहमद ने स्कूल प्रबंधन के सामने यह स्पष्ट कर दिया है की यदि यह शेन नामक छात्र स्कूल में रहता है तो शिक्षक जुबेर अहमद और साथ ही कई अन्य शिक्षक भी स्कूल से सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं।।।


 जब हमने प्राचार्या मरियम से इसकी जानकारी प्राप्त करनी चाही तो इस मामले में वह बचती नजर आई और उन्होंने बताया की यह छात्र गलती से शिक्षक के ऊपर गिर पड़ा था और फिर से इस छात्र को स्कूल प्रबंधन बचाता हुआ नजर आया वहीं जब हमने मिल कर बात करनी चाही तो सिस्टर मरियम ने बताया की वह मनेंद्रगढ़ गई हुई है।।।।

13 comments:

  1. स्कूल प्रबंधन को इस घटना की गंभीरता से जॉच करनी चाहिये और कडा निर्णय लेना चाहिये। तॉकि फिर कभी ऐसी घटना न होने पाए। स्कल का भी नाम बदनाम होता है।

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Bikul shi hai sister ya to us ladke ko akele hi schl me pdhale ya fir wo us neech ladke ko t.c dekar dhakke maarkar school se bahar nikaale kyuki agar wo ladka schl me pdhega to school ka koi doosra student us school me nahi pdg sakega kyuki usne jo harkat ki hai wo maafi ke layak nahi hai.
    SISTER WE ARE KINDLY REQUESTING YU BECAUSE YU ARE OUR PRINCIPAL AND ELDER ALSO.SO PLEASE TAKE THE RIGHT DECISION OTHERWISE WE ARE SORRY TO SAY BUT WE CANNOT CONTINUE OUR STUDY HERE

    ReplyDelete
  5. स्कूल प्रसासन को अतिशीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए।

    ReplyDelete
  6. School prabandhan ko tc me lal syahi ka upyog kr tatkal aysy student ko school se bahar kr dena chahiye.

    ReplyDelete
  7. Student or principal dono Ko change kiya jaye .

    ReplyDelete