कोतमा/आमीन वारसी-आम आदमी पार्टी कोतमा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय शर्मा एवं उनके प्रस्तावक विनोद कुमार सेन,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी,विजय कुमार प्रजापति ने बताया कि 9 नवम्बर शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर अनूपपुर जिला निर्वाचन कार्यालय पर हम पहुच गए थे और 2 बजकर 45 मिनट पर फार्म जमा कर दिए थे फार्म जमा करने का आखिरी समय 3 बजे तक था फिर भी जिला रिटर्ननिग आफिसर द्वारा यह कह कर वापस कर दिया गया कि फार्म जमा करने का समय समाप्त हो चुका है अजय शर्मा ने बताया कि रिटर्ननिग आफिसर ने कहा कि आप लोग 3 बजे आए हो जबकि हमारे सामने 2 बजकर 53 मिनट पर गेट से आवाज लगाई गई थी कि सभी प्रत्याशी कक्ष के अंदर आ जाए अगर 2 बजकर 57 मिनट पर दरवाजा बंद हो गया था तो प्रत्याशी सहित सभी प्रस्तावक कंक्ष के अंदर कैसे पहोचे जब इस सम्बंध में निर्वाचन अधिकारी से बात की गई तो मौन धारण किये हुए थी हमारे द्वारा कार्यालय में लगे सी सी टीवी फुटेज की मांग की गई तो यह कहा गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र क्रमाक 86 कंक्ष में लगे सी सी टीवी कैमरा का डी वी आर खराब है कहकर बातों को टाल दिया गया जबकि प्रत्याशी एवं प्रस्तावक द्वारा 9/11/2018 की संपूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी गई लेकिन नहीं दिया गया यह जिला निर्वाचन अधिकारी की तानाशाही है जो चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के दावे को झूठा साबित करता है। आम आदमी पार्टी कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 वर्ष से पार्टी हित में कार्य कर रही है सैकड़ों कार्यकर्ताओ को जोड़कर एक एक बूथ पर कार्यकर्ताओ को मजबूत किया है यह सोच कर कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान पर उतारेगी लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा की गई चुनावी तैयारी पर रिटर्ननिग आफिसर ने पानी फेर दिया जिससे आम आदमी पार्टी पद अधिकारी कार्यकर्ताओ एवं प्रत्याशी को आघात पहोचा है जिसे आम आदमी पार्टी भूल नहीं पाएगी और न ही चुप नहीं बैठेगी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्ननिग आफिसर द्वारा किये गये छल कपट का अब कोर्ट ही फैसला करेगी।
Monday, November 12, 2018
रिटर्ननिग आफिसर ने आम आदमी की डुबाई लुटिया
कोतमा/आमीन वारसी-आम आदमी पार्टी कोतमा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय शर्मा एवं उनके प्रस्तावक विनोद कुमार सेन,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी,विजय कुमार प्रजापति ने बताया कि 9 नवम्बर शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर अनूपपुर जिला निर्वाचन कार्यालय पर हम पहुच गए थे और 2 बजकर 45 मिनट पर फार्म जमा कर दिए थे फार्म जमा करने का आखिरी समय 3 बजे तक था फिर भी जिला रिटर्ननिग आफिसर द्वारा यह कह कर वापस कर दिया गया कि फार्म जमा करने का समय समाप्त हो चुका है अजय शर्मा ने बताया कि रिटर्ननिग आफिसर ने कहा कि आप लोग 3 बजे आए हो जबकि हमारे सामने 2 बजकर 53 मिनट पर गेट से आवाज लगाई गई थी कि सभी प्रत्याशी कक्ष के अंदर आ जाए अगर 2 बजकर 57 मिनट पर दरवाजा बंद हो गया था तो प्रत्याशी सहित सभी प्रस्तावक कंक्ष के अंदर कैसे पहोचे जब इस सम्बंध में निर्वाचन अधिकारी से बात की गई तो मौन धारण किये हुए थी हमारे द्वारा कार्यालय में लगे सी सी टीवी फुटेज की मांग की गई तो यह कहा गया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र क्रमाक 86 कंक्ष में लगे सी सी टीवी कैमरा का डी वी आर खराब है कहकर बातों को टाल दिया गया जबकि प्रत्याशी एवं प्रस्तावक द्वारा 9/11/2018 की संपूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी गई लेकिन नहीं दिया गया यह जिला निर्वाचन अधिकारी की तानाशाही है जो चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के दावे को झूठा साबित करता है। आम आदमी पार्टी कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 वर्ष से पार्टी हित में कार्य कर रही है सैकड़ों कार्यकर्ताओ को जोड़कर एक एक बूथ पर कार्यकर्ताओ को मजबूत किया है यह सोच कर कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान पर उतारेगी लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा की गई चुनावी तैयारी पर रिटर्ननिग आफिसर ने पानी फेर दिया जिससे आम आदमी पार्टी पद अधिकारी कार्यकर्ताओ एवं प्रत्याशी को आघात पहोचा है जिसे आम आदमी पार्टी भूल नहीं पाएगी और न ही चुप नहीं बैठेगी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्ननिग आफिसर द्वारा किये गये छल कपट का अब कोर्ट ही फैसला करेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment