Sunday, May 4, 2025

भ्रष्टाचार पर आवाज उठाया तो काट दिया नल कनेक्शन


कोतमा - आमीन वारसी- बता दे कि कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 11 निवासी शिवसेना नेता पवन पटेल द्वारा कोतमा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार जनसुविधाओं की अनदेखी पर आवाज उठाया गया तो नगर पालिका ने पवन पटेल के घर का नल कनेक्शन ही काट दिया ! नगर पालिका के इस रवैये से साफ समझ में आ रहा कि कितनी मनमानी और भ्रष्टाचार नगर में चल रहा अगर कोई आम नागरिक पत्रकार नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगा तो बिना किसी जांच पड़ताल उसके घर का नल कनेक्शन काट दिया जाता है या फिर नोटिस जारी कर दिया जाता है ! 


 पवन पटेल ने बताया कि हम दिनांक 1 मई 2025 को जिला मुख्यालय पहुंचकर कोतमा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा था ! इसकी सूचना प्राप्त होते ही नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ द्वारा बौखलाहट में आकर तत्काल नगर पालिका कर्मचारी भेज कर बिना किसी सूचना गर्मी के दिनों में पवन पटेल के घर का नल कनेक्शन ही काटवा दिया गया !

नल कनेक्शन काट देने से नगर पालिका अध्य्क्ष सहित पूरी परिषद का बड़ा नाम हो रहा जन र्चचा है कि नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ मनमाने तरीके से परिषद चला रहें अगर जनता ने कुर्सी पर बिठाया है और आप भ्रष्टाचार करोगे जनसुविधाओं की अनदेखी करोगे तो विरोध भी झेलना पड़ेगा ! 

नगर पालिका अध्य्क्ष की मुंह देखी कार्यवाही - 

जन र्चचा यह है कि नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ द्वारा मुंह देखी कार्यवाही की जा रही पूरे नगर में सैकड़ों घर ऐसे भी है जिनका वर्षों से संपत्ति कर नल जल कर टैक्स जमा नही किया गया है जिसमें दर्जनों नेता एवं उनके परिवार रिश्तेदार का नाम नगर पालिका रिकॉर्ड में दर्ज है ! लेकिन उन बकाया दार नेताओं एवं उनके परिवार से संपत्ति कर नल जल कर टैक्स वसूली में कोतमा नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी सहित अध्य्क्ष के पसीने छूट रहें है ! अगर वसूली नही कर सकतें तो कम से कम एक सूची ही जारी कर दो कि कौन कौन व्यक्ति नगर पालिका का कर्जदार है और कौन कौन व्यक्ति समय पर संपत्ति कर नल जल कर जमा कर रहा ‌मुंह देखी कार्यवाही ना करें ऐसा नही है कि जिनसे आपके मधुर संबंध होगें  वो नगर पालिका द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार का विरोध नही कर रहा तो उसे टैक्स जमा नही करना पडे़गा टैक्स जमा करना सभी की जिम्मेदारी है ! बता दे कि पवन पटेल हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और उपयंत्री के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी जिसके तुरंत बाद पवन पटेल के घर का नल कनेक्शन काट दिया गया इसका मतलब यह है कि इससे पहले नगर पालिका निष्क्रिय रूप से काम कर रही थी !अगर पवन पटेल के घर पर अवैध नल कनेक्शन लगा था या फिर उसने अन्य टैक्स जमा नही किया है तो क्या पवन पटेल के विरोध करने से पहले नगर पालिका कर्मचारी सहित अध्य्क्ष महोदय सो रहें थें कि जब कोई विरोध करेगा तभी वसूली करेगें नल कनेक्शन काटेगे इस तरह के कार्य को निष्क्रिय कार्य ही कहाँ जाता है ! 

सभी ने कि उक्त कार्यवाही की निंदा -

नगर पालिका को नल कनेक्शन काटने सहित अन्य कार्यवाही करनें का पूरा अधिकार है लेकिन इस तरह की कार्यवाही कि सभी निंदा कर रहें है ! इस तरह की कार्यवाही को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया जा रहा जनता की आवाज बननें वालें नेता को डराने का प्रयास जा रहा है अगर नगर पालिका द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाओगे तो नोटिस जारी सहित कनेक्शन काट दिया जाएगा !

No comments:

Post a Comment