कोतमा- आमीन वारसी- 4 दिसंबर को पोल खोल खबर न्यूज़ पोर्टल ने एक खबर का प्रकाशन किया था कि जल्द ही कोतमा नगर पालिका परिषद का भाजपाई करण होगा ! और 11 मार्च तक मात्र 3 महीने में ही पोल खोल न्यूज़ पोर्टल की खबर पर मुहर लग गई ! आज 11 मार्च को गाधीं चौक में क्या हुआ सभी उपस्थित जन जानतें है !
बीते दिनों राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित कोतमा विधानसभा भी भाजपा मय हो गई थी इस लिहाज से नगर पालिका परिषद कोतमा का भाजपाई करण होना भी तय माना जा रहा था ! बस इस बात ज्ञान नही था कि कौन सा कांग्रेसी पार्षद भाजपा का पट्टा डालकर भाजपाई हो जाएगा क्योंकि इसमें कोई दो राय नही थी और वो हो गया अब परिषद खुद ही भाजपा की हो गई ! ये अनुमान था कि भाजपा का पार्षद कांग्रेस पार्षदों से तालमेल बनाकर अपनें पक्ष में वोटिंग कराकर भाजपा की परिषद बना लेंगे लेकिन परिषद बदलेगी जरूर ये हमनें पहले ही कहा था ! क्योंकि मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम बाद से ही ये तय हो गया था कि कोतमा नगर सत्ता में काबिज होने भाजपा नेता लालायित है ! सत्ता बदल पार्टी बदल परिषद बदलनें की संभावना वर्ष 2024 में थी इससें ज्यादा कोतमा नगर सत्ता में कांग्रेस काबिज नही रह सकती ये तय था और वो पूरा हुआ !
No comments:
Post a Comment