Sunday, September 19, 2021

एस डी एम की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास


कोतमा- आमीन वारसी- हमेशा से विवादों में रहें कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई का एक और कारनामा लहसुई कैम्प निवासी शनि केवट एस डी एम ऋषि सिघंई के काम करता था बीते दिनों एस डी एम द्वारा कोतमा थाने में मौखिक जानकारी दी गई की मेरे घर से एक सोने का हार चोरी हो गया है जिस पर कोतमा पुलिस नौकर शनि केवट को 4-5 दिन से थाने लाकर लगातार पूछताछ कर रही थी पीड़ित शनि केवट हमेशा यही कहता है कि उक्त घटना की उसको जानकारी नही है और लहसुई कैम्प वार्डवासियो द्वारा भी यही कहा जा रहा कि शनि केवट बहोत ही अच्छे स्वभाव एवं ईमानदार लड़का है फिर भी एस डी एम के कहने पर शनि केवट को परेशान किया जाता रहा इस तरह प्रताड़ना से तंग आकर युवक शनि केवट आत्म हत्या करने का मन बना लिया और अपने घर पर फांसी लगा लिया लेकिन अचानक शनि कि मा देख ली सोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग दौड़कर शनि को बचा लिए फिर पूरे वार्ड वासी जन प्रतिनिधि थाने पहोचकर उक्त घटना की सूचना देने सहित कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही लिखित शिकायत किए।अब रही बात एस डी एम के घर चोरी कि तो कोई जरूरी नही है कि हमेशा नौकर चोर हो हो सकता हार चोरी ही न हुआ हो सकता है कही गुम गया हो लेकिन बिना सोचे समझे बिना जांच बिना शिकायत अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक गरीब को परेशान करना कहा तक सही है आज एक प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा रहा था अगर समय लोग नही पहोचते तो एक गरीब का पूरा परिवार ही नष्ट हो जाता।

No comments:

Post a Comment