कोतमा- सुरों के बादशाह गायक स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुकेश नाइट इवेंट बाई ब्रिज किशोर गुप्ता एवं संजय सराफ पंकज मोटवानी प्रकाश शिवहरे शिवकुमार गुप्ता की अगुवाई में नगर के जनप्रतिनिधि व व्यापारियों के सहयोग से एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम अटल चौपाटी में किया गया जहाँ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अंचल शर्मा ज्योति शर्मा सारंग सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा गायक स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर जी द्वारा गाए हुए गीत जानें कहा गए वो दिन,जानें चलें जाते है कहा,एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल,तारों में सजके अपने सूरज से,क्या खूब लगती हो बड़ी सुन्दर दिखती हो,बरखा रानी जरा जमके बरसों,सजनवा बैरी हो गए हमार ,सावन का महीना पवन करें शोर,जैसे अमरगीत सदाबहार नगमे गाकर मुकेश जी को सभी ने श्रदाँजलि अर्पित की साथ ही मंच का संचालन धीरेन्द्र जैन ने किया एवं रायल्स बैंड कोतमा के कलाकार सोनू लेखन अनीश पिन्टू संतोष सुरेन्द्र ने संगीत दिया वही हरिओम साउंड सर्विस राजेश गुप्ता ईलीडी मास्टर पूजा डिजिटल स्टूडियो पंकज अग्रवाल सहित अन्य साथियों द्वारा उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment