कोतमा/आमीन वारसी- सोशल मीडिया फेसबुक में पहले मोदी को आतंकवादी बोलने और बाद में ब्राम्हण समाज को माँ की गाली लिखने से माहौल विवादित हो गया कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के सोशल आई टी की लगातार पोस्ट करने वाले शेख साजिद ने फेसबुक एक पोस्ट में मोदी को आतंकवादी कहा जिस पर कुछ टिप्पड़ियां आयी,,जिसपर एक व्यक्ति को कमेंट्स करते हुए खुले रूप से सोशल मीडिया में पण्डित समाज को माँ की गाली,,लिखा जिस पर सकल ब्राम्हण समाज के साथ सभी धर्मों व समाज के लोगों ने इस बात का विरोध किया ब्रजेश गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो ब्राम्हण समाज अन्य समाज सहित मुस्लिम समाज के लोग भी थाने पहुंचे और ब्रजेश गौतम हनुमान गर्ग अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मो,नईम ने लिखित शिकायत दर्ज कराई उक्त घटना पर नगर निरीक्षक राकेश वैश्य द्वारा उच्च अधिकारियों से पूरी चर्चा कर शिकायत पर रात 11 बजे आई पी सी की धारा 1860 के तहत धारा 153,295-a,(505)2,सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन )अधिनियम 2008,,67 के तहत मुकदमा कायम किया गया एवं दूसरे दिन 12 बजे तक कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया गया। वहीं अपने आई टी प्रभारी द्वारा विवादित पोस्ट करने पर विधायक सुनील सराफ ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा अध्यक्ष मनोज सोनी को भेजकर शेख साजिद के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है शिकायत करने पहोचे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,धर्मेंद्र वर्मा,हनुमान गर्ग,विजय पांडेय,नन्हू पांडेय,राजकमल तिवारी,रवि मिश्रा, सुशील जोशी, मोहम्मद नईम रोशन वारसी मनीष गोयनका, उमेश ब्योहार, देव शरण सिंह,मोहम्मद इमरान,अविनीष पांडेय,दीपक यादव दिग्विजय सिंह कल्याण सिंह डब्बू सुनील साहू क्षितिज निगम मनोज प्रजापति सहित मीडिया कर्मी अरुण त्रिपाठी,प्रीतम तिवारी,प्रदीप मिश्रा,रमाकांत शुक्ला,आमीन वारसी,अभिषेक द्विवेदी, अजय ताम्रकार,आर सी मिश्रा, धर्मेन्द्रकांत तिवारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इनका कहना: शेख़ साज़िद के विरुद्ध मामला पंजीबंध कर लिया गया है कल रात से ही पुलिस पता तलाश कर रही है मै अभी उसी की तलाश में अनूपपुर आया हूँ जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आर के बैस
थाना प्रभारी कोतमा
No comments:
Post a Comment