Friday, February 8, 2019

भोचू और साहब ने जताया विश्वास पर अपना विश्वास

कोतमा/आमीन वारसी- इन दिनों मीडिया की गलियों में एक आडियो सुर्खिया बटोर रहा है जिसमें विश्वास नामक व्यक्ति और तहसील के एक कर्मचारी द्वारा यह कहा जा रहा है कि साहब अवैध कारोबारियो से कैसे और किसके माध्यम से मोटी रकम लेकर अवैध कारोबारियो पर अपना आशीर्वाद बनाये हुए है विश्वास नामक व्यक्ति कह रहा है कि मै भू माफिया अजीमुददीन भोचू से 50 हजार रुपये लेकर साहब को दिया हूँ वो इसलिए कि भोचू के पटाखा दुकान एवं गोदाम में साहब द्वारा छापा मार कार्यवाही नही की जाएगी इसके एवज में अजीमुददीन भोचू विश्वास पर विश्वास जताते हुए साहब तक राशि पहोचाई गई अब सच क्या है यह तो विश्वास ही जाने लेकिन जो आडियो मीडिया के हाथ लगा है उसमें साफ साफ यह कहा जा रहा कि साहब द्वारा छापा मार कार्यवाही न करने के लिए अच्छी खासी रकम ली जाती है विश्वास के माध्यम से भू माफिया खनन माफिया सहित तमाम अवैध कारोबारी से जमकर साहब वसूली करा रहे है। साहब अब तक  करोड़ों का वारा नारा कर चुके है।
 भोचू से शासकीय भूमि क्रय करने का लिया गया पैसा- उक्त आडियो में यह भी साफ साफ बातें हो रही है कि भोचू की जो भी जमीन है सब गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि है जिसे राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अजीमुददीन भोचू एवं उसके पुत्र वगैरह के नाम दर्ज कि गई है जिस पर भोचू के खिलाफ कार्यवाही न करने का साहब पैसा ले चुके है शायद इसीलिए आज दिनांक तक भोचू के खिलाफ कार्यवाही नही हुई और पीड़ित किसान आज भी न्याय पाने दर दर की ठोकर खा रहे हैं। 
पोखरी तलैया को भी बनाया निशाना- अजीमुददीन भोचू द्वारा कल्याण पुर हल्का की गैर हकदार जंगल की शासकीय भूमि तो फर्जी तरीके से हड़पने का मामला सुर्खिया बटोर रहा था एक और कारनामा सामने आया है कोतमा  तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का कोतमा वार्ड नं 7 बनिया टोला रोड मुर्गी बाजार के पास शासकीय भूमि पोखरी तलैया को भी अजीमुददीन भोचू ने राजस्व विभाग से साठ गाँठ कर निशाना बनाया गया है अजीमुददीन भोचू द्वारा पहले शासकीय भूमि से लगी हुई पट्टे की भूमि को क्रय करता है फिर संबंधित हल्का के आरआई पटवारी को मोटी रकम देकर फर्जी नक्शा तरमीम करा लेता है इसी तरह मुर्गी बाजार के पास देशी शराब दुकान से लगी हुई शासकीय भूमि पोखरी तलैया का भोचू द्वारा फर्जी तरमीम करा लिया गया है लगातार समाचार प्रकाशन के बाद भी अजीमुददीन भोचू के विरुद्ध जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया जाना यह साबित करता है कि दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है जनाब।

इनका कहना: जब इस सम्बंध में कोतमा एस डी एम से बात की गई तो साहब ने कहा आप खबर लगा दे।
मिलिन्द नागदेवे
एस डी एम कोतमा

No comments:

Post a Comment