कोतमा/आमीन वारसी- थाना अंतर्गत वार्ड नं 1 दफाई टोला पानी फिल्टर प्लानट स्थित निवासी उरमलिया जी राजा शेख़ मो छोटे ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक सहित कोतमा थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीते एक वर्ष से राज पैलेस में जिस्म फरोशी का कारोबार खुले आम फलफूल रहा है जिससे आसपास निवासरत लोग काफी परेशान हैं परेशान लोगों ने राज पैलेस के मालिक केशव से बात चीत कर लाज़ में चल रहें सैक्स रैकेट की जानकारी दी गई तो पता चला कि उक्त कारोबार में केशव खुद शामिल है उक्त घिनौना कार्य केशव की जानकारी में किया जा रहा है पीडि़त उरमलिया जी राजा शेख़ छोटे ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना प्रभारी के निर्देश पर राज पैलेस में चल रहें सैक्स रैकेट को थाने के एएस आई अरविंद दुबे एवं अन्य पुलिस कर्मी द्वारा रंगे हाथ एक कपल्स को पकड़ा गया था जिसमें लड़की बिजुरी की और लड़का कोतमा बताया जाता है लेकिन पकड़े गए कपल्स और राज पैलेस मालिक केशव को समझाईश देकर छोड़ दिया गया कि भविष्य में इस तरह का कृत्य राज पैलेस में न हो मगर राज पैलेस के हालात अब भी बद से बदतर है उक्त लाज़ में सुबह से ही देह व्यापार का कारोबार शुरू हो जाता है दूर दराज सहित कोतमा आसपास से आए कपल्स राज पैलेस में जमघट लगाए रहते है। सुबह से लेकर देर रात तक या यू कहा जाए कि बीते एक वर्ष से 24 घंटे राज पैलेस में सैक्स रैकेट जैसा गोरख धंधा फलफूल रहा है और स्थानीय पुलिस बेखबर है। कौन है ये केशव- नगर में एक सभ्य परिवार मौजूद है उक्त परिवार में जन्मा केशव चकला अड्डा चला रहा जो नगर को दूषित करने के साथ ही समाज को भी कलंकित कर रहा है केशव के इस घटिया कृत्य से पूरे परिवार को शर्मसार होना पड़ सकता है कपल्स द्वारा इस तरह का कृत्य किया जाना और लाज़ संचालक द्वारा पैसे के लालच में इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों को बढ़ावा दिया जाना कानून न अपराध भले ही न हो लेकिन समाजिक अपराध जरूर है। अब देखना यह है कि उरमलिया जी राजा शेख़ छोटे की शिकायत के बाद पुलिस कपल्स और राज पैलेस संचालक केशव के खिलाफ कार्यवाही कर पाती है या नही।
इनका कहना है- शिकायत मिली है अगर ऐसा है तो कपल्स और होटल संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
आर के बैस
थाना प्रभारी कोतमा
Good job
ReplyDelete