कोतमा/आमीन वारसी- शहडोल संभाग की एकमात्र समान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र में घमासान मचा हुआ भाजपा कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय को मिलाकर कुल 18 प्रत्याशी भाजपा से दिलीप जायसवाल तो कांग्रेस से सुनील सराफ के अलावा सपाकस पार्टी से किशोरी लाल चतुर्वेदी बाबा जी, गोंडवाना पार्टी से राम खेलावन तिवारी, बहुजन समाज पार्टी से सुधीर पान्डे, कम्नियुष्ट पार्टी से संतोष केवट, निर्दलीय आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी, राम किशोर सिंह राणा ,शबनम मौसी, सावित्री गुप्ता, निर्मला प्रजापति, राम पाल साहू, सतीश चंद्र द्विवेदी, अब्दुल अली पप्पू भाई, अनिल गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह, अर्जुन सिंह राठौर, श्री प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लगभग डेढ़ लाख मतदाता वाली एक मात्र सामान्य सीट कोतमा विधानसभा से चुनाव मैदान पर है और सभी प्रत्याशी चुनाव को अपने पाले में करने के लिए तरह तरह के हथकंडे भी अपना रहे है लेकिन आखिर में जीत वार्ड नं 10 के प्रत्याशी की ही होनी तय है विरोधी चाहे लाख कोशिश कर ले मगर परचम वार्ड 10 का प्रत्याशी ही लहराएगा क्योकि अंत में जीत और हार का फैसला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही होना है और दोनों ही प्रत्याशी वार्ड नं 10 में निवास करते हैं पहला सुनील सराफ निवासी वार्ड नं 10 विकास नगर कोतमा तहसील कोतमा जिला अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी तो दूसरा दिलीप जायसवाल निवासी वार्ड नं 10 सी आई एम पी डी आई कैम्प बिजुरी तहसील कोतमा जिला अनूपपुर प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी का और इन्ही दो योद्धा में से किसी एक के सर पर होगा कोतमा विधानसभा का ताज अब देखना यह है कि कोतमा वार्ड नं 10 की जीत होती है या बिजुरी वार्ड नं 10 की यह समय ही बताएगा।
Friday, November 16, 2018
हर हाल मे जीत तो वार्ड नं 10 की ही होगी
कोतमा/आमीन वारसी- शहडोल संभाग की एकमात्र समान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र में घमासान मचा हुआ भाजपा कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय को मिलाकर कुल 18 प्रत्याशी भाजपा से दिलीप जायसवाल तो कांग्रेस से सुनील सराफ के अलावा सपाकस पार्टी से किशोरी लाल चतुर्वेदी बाबा जी, गोंडवाना पार्टी से राम खेलावन तिवारी, बहुजन समाज पार्टी से सुधीर पान्डे, कम्नियुष्ट पार्टी से संतोष केवट, निर्दलीय आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी, राम किशोर सिंह राणा ,शबनम मौसी, सावित्री गुप्ता, निर्मला प्रजापति, राम पाल साहू, सतीश चंद्र द्विवेदी, अब्दुल अली पप्पू भाई, अनिल गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह, अर्जुन सिंह राठौर, श्री प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लगभग डेढ़ लाख मतदाता वाली एक मात्र सामान्य सीट कोतमा विधानसभा से चुनाव मैदान पर है और सभी प्रत्याशी चुनाव को अपने पाले में करने के लिए तरह तरह के हथकंडे भी अपना रहे है लेकिन आखिर में जीत वार्ड नं 10 के प्रत्याशी की ही होनी तय है विरोधी चाहे लाख कोशिश कर ले मगर परचम वार्ड 10 का प्रत्याशी ही लहराएगा क्योकि अंत में जीत और हार का फैसला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही होना है और दोनों ही प्रत्याशी वार्ड नं 10 में निवास करते हैं पहला सुनील सराफ निवासी वार्ड नं 10 विकास नगर कोतमा तहसील कोतमा जिला अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी तो दूसरा दिलीप जायसवाल निवासी वार्ड नं 10 सी आई एम पी डी आई कैम्प बिजुरी तहसील कोतमा जिला अनूपपुर प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी का और इन्ही दो योद्धा में से किसी एक के सर पर होगा कोतमा विधानसभा का ताज अब देखना यह है कि कोतमा वार्ड नं 10 की जीत होती है या बिजुरी वार्ड नं 10 की यह समय ही बताएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment