कोतमा/आमीन वारसी- रेंजर का एक और कारनामा सामने आया है रेंजर के उक्त कारनामे के आगे अब डी एफ ओ अनूपपुर सी सी एफ शहडोल भी बौने साबित हो रहे है इन दिनों कोतमा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आलम यह है कि रेंजर जमकर अवैध रेत उत्खनन परिवहन को बढ़ावा दिए हुए है साथ ही रेंजर द्वारा खुले रूप से वन सम्पदा का दोहन करवाया जा रहा है 22 सितम्बर को पौराधार के जंगल में नियम विरुद्ध जेसीबी मशीन से पैच खुदाई करवाई जा रही थी जिसकी शिकायत लोगों द्वारा सी सी एफ शहडोल से की गई थी जिस पर सी सी एफ ने तत्काल एस डी ओ डी एफ ओ ऐसे कार्य पर रोक लगाए जाने के आदेश दिए गए थे लेकिन सी सी एफ के उक्त आदेश का प्रभाव रेंजर पर दिखाई पड़ता नजर नहीं आ रहा और सी सी एफ के आदेश को नजर अंदाज करते हुए 30 सितम्बर को पुनः उक्त स्थान पर दो बीट गाड को भेजकर पेंच खुदाई करा दी गई इतना ही नहीं कोतमा वन परिक्षेत्र के कल्याणपुर बीट जमुना रोड जंगल में भी कुछ इस तरह का कृत्य पेंच खुदाई कार्य जेसीबी मशीन से करवाया गया जबकि उक्त कार्य मजदूरों से कराना है फिर भी रेंजर तानाशाह रवैया अपनाते हुए उच्च अधिकारियों की बात न मानते हुए नियम विरुद्ध कार्य किया गया जिससे यह साबित होता है कि रेंजर के आगे तमाम विभागीय अमला बौना है। जब इस संबंध में वन विभाग कि सम्भागीय अधिकारी सी.सी.एफ. शहडोल एवं जिला अधिकारी डी.एफ.ओ. अनूपपुर से उनके मोबाईल नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी चाही गई तो उक्त दोनों अधिकारियों ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
Wednesday, October 3, 2018
रेंजर का एक और कारनामा आया सामने
कोतमा/आमीन वारसी- रेंजर का एक और कारनामा सामने आया है रेंजर के उक्त कारनामे के आगे अब डी एफ ओ अनूपपुर सी सी एफ शहडोल भी बौने साबित हो रहे है इन दिनों कोतमा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आलम यह है कि रेंजर जमकर अवैध रेत उत्खनन परिवहन को बढ़ावा दिए हुए है साथ ही रेंजर द्वारा खुले रूप से वन सम्पदा का दोहन करवाया जा रहा है 22 सितम्बर को पौराधार के जंगल में नियम विरुद्ध जेसीबी मशीन से पैच खुदाई करवाई जा रही थी जिसकी शिकायत लोगों द्वारा सी सी एफ शहडोल से की गई थी जिस पर सी सी एफ ने तत्काल एस डी ओ डी एफ ओ ऐसे कार्य पर रोक लगाए जाने के आदेश दिए गए थे लेकिन सी सी एफ के उक्त आदेश का प्रभाव रेंजर पर दिखाई पड़ता नजर नहीं आ रहा और सी सी एफ के आदेश को नजर अंदाज करते हुए 30 सितम्बर को पुनः उक्त स्थान पर दो बीट गाड को भेजकर पेंच खुदाई करा दी गई इतना ही नहीं कोतमा वन परिक्षेत्र के कल्याणपुर बीट जमुना रोड जंगल में भी कुछ इस तरह का कृत्य पेंच खुदाई कार्य जेसीबी मशीन से करवाया गया जबकि उक्त कार्य मजदूरों से कराना है फिर भी रेंजर तानाशाह रवैया अपनाते हुए उच्च अधिकारियों की बात न मानते हुए नियम विरुद्ध कार्य किया गया जिससे यह साबित होता है कि रेंजर के आगे तमाम विभागीय अमला बौना है। जब इस संबंध में वन विभाग कि सम्भागीय अधिकारी सी.सी.एफ. शहडोल एवं जिला अधिकारी डी.एफ.ओ. अनूपपुर से उनके मोबाईल नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी चाही गई तो उक्त दोनों अधिकारियों ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment